मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत एकीकृत बाल विकास सेवा-आम अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (आईसीडीएस सीएएस) के दूसरे चरण का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. अभियान के द्वितीय चरण में शेष 7 जिलों को भी कवर किया जाएगा, जिसमें 11280 आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल किए जाएंगे, जबकि आईसीडीएस के प्रथम चरण के इस कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एप्प में 5 जिलों के 7645 आंगनबाड़ी केन्द्रों की 34 बाल विकास परियोजनाएं कवर की गई हैं और इसमें 6.52 लाख परिवार पंजीकृत किए गए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि परियोजना के प्रथम चरण में राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर तक यह सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसके तहत 7645 मोबाईल और 30580 ग्रोथ मोनिटरिंग डिवाइस प्रदान किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस एप्प सुविधा से आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवश्यक जानकारियां रखने में बड़ी सहायता मिल रही है. अब प्रदेश के 18925 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को 11 रजिस्टरों से निजात मिलेगी.
गर्भवती और प्रसूता महिलाओं व नवजातों की जानकारी एक क्लिक पर अपलोड़ की जा सकेगी. वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल ने राज्य के लोगों के लिए आईसीएसडी सीएएस योजना को आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
बता दें कि आईसीडीएस सीएएस के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला और शिशु के सम्बंध में जानकारी मात्र एक बटन को दबाने से प्राप्त हो सकेगी. इसके माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों को सुनिश्चित हो पाएंगे.