मंडीः ऐतिहासिक पड्डल ग्राउंड में छठी हॉकी हिमाचल सीनियर स्टेट मेन चैंपियनशिप में सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए. मंडी रेड टीम ने उना को पेनल्टी स्ट्रोक में 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में ओलंपियन और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदारा सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए.
सेमीफाइन मुकाबले में उना ने सिरमौर को एक शून्य से हराया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में मंडी रेड ने हमीरपुर को एक शून्य से मात दी. इस तरह मंडी रेड और उना के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में आखिर तक मुकाबला रोचक बना रहा. पड्डल मैदान में फाइनल मुकाबले के देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही.
शनिवार से पड्डल मैदान में जारी इस प्रतियोगिता में सूबे की दस नामी टीमों ने भाग लिया था. समापन समारोह में मुख्यातिथि सरदारा सिंह ने विजेता मंडी रेड और उपविजेता टीम उना को सम्मनित किया. सरदारा सिंह ने कहा कि इंडिया में हॉकी में सुधार हो रहा है. हिमाचली हॉकी खिलाड़ियों को बेसिक प्रशिक्षण देकर उनके खेल में सुधार किया जाएगा और पंजाब व हरियाणा की तरह हिमाचल के युवा भी प्रतिभा के बलबूते इंडिया टीम में शामिल हो सकेंगे.