ETV Bharat / state

मंडी रेड बना हॉकी चैंपियन, पूर्व हॉकी कप्तान सरदारा सिंह बोले: इंडिया में इंप्रूव हो रही हॉकी

छठी हॉकी हिमाचल सीनियर स्टेट मेन चैंपियनशिप में मंडी रेड टीम ने उना को पेनल्टी शूटआउट में खिलाब अपने नाम किया. समापन समारोह में मुख्यातिथि सरदारा सिंह ने शिरकत की.

hockey championship in paddal ground mandi
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:49 PM IST

मंडीः ऐतिहासिक पड्डल ग्राउंड में छठी हॉकी हिमाचल सीनियर स्टेट मेन चैंपियनशिप में सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए. मंडी रेड टीम ने उना को पेनल्टी स्ट्रोक में 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में ओलंपियन और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदारा सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए.

सेमीफाइन मुकाबले में उना ने सिरमौर को एक शून्य से हराया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में मंडी रेड ने हमीरपुर को एक शून्य से मात दी. इस तरह मंडी रेड और उना के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में आखिर तक मुकाबला रोचक बना रहा. पड्डल मैदान में फाइनल मुकाबले के देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही.

वीडियो

शनिवार से पड्डल मैदान में जारी इस प्रतियोगिता में सूबे की दस नामी टीमों ने भाग लिया था. समापन समारोह में मुख्यातिथि सरदारा सिंह ने विजेता मंडी रेड और उपविजेता टीम उना को सम्मनित किया. सरदारा सिंह ने कहा कि इंडिया में हॉकी में सुधार हो रहा है. हिमाचली हॉकी खिलाड़ियों को बेसिक प्रशिक्षण देकर उनके खेल में सुधार किया जाएगा और पंजाब व हरियाणा की तरह हिमाचल के युवा भी प्रतिभा के बलबूते इंडिया टीम में शामिल हो सकेंगे.

मंडीः ऐतिहासिक पड्डल ग्राउंड में छठी हॉकी हिमाचल सीनियर स्टेट मेन चैंपियनशिप में सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए. मंडी रेड टीम ने उना को पेनल्टी स्ट्रोक में 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में ओलंपियन और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदारा सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए.

सेमीफाइन मुकाबले में उना ने सिरमौर को एक शून्य से हराया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में मंडी रेड ने हमीरपुर को एक शून्य से मात दी. इस तरह मंडी रेड और उना के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में आखिर तक मुकाबला रोचक बना रहा. पड्डल मैदान में फाइनल मुकाबले के देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही.

वीडियो

शनिवार से पड्डल मैदान में जारी इस प्रतियोगिता में सूबे की दस नामी टीमों ने भाग लिया था. समापन समारोह में मुख्यातिथि सरदारा सिंह ने विजेता मंडी रेड और उपविजेता टीम उना को सम्मनित किया. सरदारा सिंह ने कहा कि इंडिया में हॉकी में सुधार हो रहा है. हिमाचली हॉकी खिलाड़ियों को बेसिक प्रशिक्षण देकर उनके खेल में सुधार किया जाएगा और पंजाब व हरियाणा की तरह हिमाचल के युवा भी प्रतिभा के बलबूते इंडिया टीम में शामिल हो सकेंगे.

Intro:मंडी। छठी हॉकी हिमाचल सीनियर स्टेट मैन चैंपियनशिप मंडी रेड टीम ने उना को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर अपने नाम की। फाइनल मुकाबला बेहद रोचक रहा। आखिर में मंडी रेड की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में ओलंपियन प्लेयर सरदारा सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।
Body:मंडी के ऐतिहासिक पड्डल में गत शनिवार से जारी इस प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। सेमीफाइन मुकाबले में उना ने सिरमौर एक शून्य से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में मंडी रेड ने हमीरपुर को एक शून्य से मात दी। इस तरह मंडी रेड व उना के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में आखिर तक मुकाबला रोचक बना रहा। पड्डल मैदान दर्शकों की भीड़ लगी रही। बता दें कि शनिवार से पड्डल मैदान में जारी इस प्रतियोगिता में सूबे की दस नामी टीम भाग ले रही थी। जिसमें मंडी रेड टीम चैंपियन बनी है। समापन समारोह में मुख्यातिथि सरदारा सिंह ने विजेता मंडी रेड व उपविजेता उना को सम्मनित किया। मीडिया से बातचीत करते हुए सरदारा सिंह ने कहा कि इंडिया में हॉकी मंे सुधार हो रहा है। हिमाचली हॉकी खिलाडि़यों को बेसिक प्रशिक्षण देकर उनके खेल में सुधार किया जाएगा। इसके बदौलत ही हिमाचली खिलाड़ी इंडिया टीम में शामिल हो पाएंगे। इसके लिए केंद्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रेरित किया है। कहा कि काफी समय से हिमाचल से इंडिया टीम में खिलाड़ी नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पंजाब व हरियाणा की तरह हिमाचल के युवा भी प्रतिभा के बलबूते इंडिया टीम में शामिल होंगें।

बाइट - सरदारा सिंह, ओलंपिक खिलाड़ी

Conclusion:बता दें कि सरदार सिंह खुद पड्डल मैदान में खेल चुके है। यहां पहुंचते ही उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.