ETV Bharat / state

मंडी में हर तरफ तबाही, मलबे में दबे 8 लोगों के शव बरामद, कटोला में 2 बच्चियों की मौत, कई लोग अभी भी लापता - मंडी में बारिश से नुकसान

heavy rain in Mandi, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है. काशन गांव में पंचायत प्रधान के घर पर मलबा गिरने के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और सभी 8 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि आठों शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं. वहीं, कटोला के समीप लोअर संदोह पैदल नाला पार करते 6 लोग बह गए हैं. जानकारी के अनुसार अभी दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.

heavy rain in Mandi
मंडी में भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 4:29 PM IST

मंडी: मंडी जिले के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले पंचायत प्रधान के घर पर गिरे मलबे को लेकर चला रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर में दबे 8 लोगों के शवों को बाहर निकाल दिया गया है. बता दें कि बीती रात करीब दो बजे काशन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के (8 people died in Kashan village) घर पर पहाड़ी से भारी मलबा आकर गिर गया. रात करीब साढ़े तीन बजे प्रशासन को इसकी सूचना मिली और प्रशासन ने रात को ही राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया. लेकिन चारों तरफ से रास्ते बंद होने के कारण राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों से मलबा हटाने के बाद मशीनरी घटनास्थल पर पहुंचाई गई और उसके बाद मलबा हटाने का कार्य शुरू हो सका.

शवों को किया परिजनों हवाले: घर में सो रहे सभी 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शवों में पंचायत प्रधान खेम सिंह, उनकी धर्मपत्नी और दो बच्चे और छोटे भाई झाबे राम की पत्नी और उनके दो बच्चे और प्रधान खेम सिंह का ससुर शामिल है. खेम सिंह का ससुर बीती रात ही अपनी बेटी के घर पर आया हुआ था. मृतक खेम सिंह के बुजुर्ग माता-पिता और छोटा भाई झाबे राम हादसे के समय घर पर मौजूद नहीं थे. अब यही तीन लोग इस परिवार में शेष रह गए हैं. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि आठों शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं.

मंडी में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर

हणोगी में भी घर पर गिरा मलबा: वहीं, दूसरी तरफ हणोगी के पास जिस घर पर मलबा गिरा है वहां पर (heavy rain in Mandi) राहत एवं बचाव कार्य को शुरू करने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. घटनास्थल तक कोई सड़क सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मशीनरी नहीं जा पा रही है. इसलिए राहत एवं बचाव दल यहां पर हाथों से ही मलबा हटाने का कार्य कर रहा है. इस घर में एक-दो लोगों के दबे होने की आशंका है.

कटोला में 2 बच्चियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी: आसमान से बरसती बारिश के बीच मंडी जिले का तमाम प्रशासनिक अमला लगातार राहत बचाव कार्यों में जुटा है. जिला प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें आफत में फंसे लोगों की सुरक्षा और बचाव कार्यों में लगे हैं. उपायुक्त अरिंदम चौधरी और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री खुद विभिन्न घटना स्थलों पर पहुंच कर बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं. कटोला के समीप लोअर संदोह पैदल नाला पार करते 6 लोग बह गए हैं. जानकारी के अनुसार अभी दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जिसमें से एक ही उम्र 11 व दूसरी की 14 साल बताई जा रही है. सर्च ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश के चलते जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर भी जलमग्न हो गया है. यहां बस स्टैंड सहित कई स्थानों में बारिश का पानी घुस गया है.

प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील: वहीं, उपायुक्त ने कहा कि शुक्रवार देर रात से ही जिले का तमाम प्रशासनिक अमला राहत बचाव कार्यों में पूरी तीव्रता से जुटा है. कुछ जगहों पर लोगों के फंसे होने की सूचना है. राहत और बचाव कार्य जारी है. इसके अतिरिक्त नेशनल हाइवे खोलने के साथ-साथ अन्य बंद मार्गों और परियोजनाओं को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोगों की मुश्किलें कम हों. उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही भूस्खलन प्रभावित व संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है. उन्होंने आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र मंडी के दूरभाष नंबर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें.

ये भी पढ़ें: मंडी में लैंडस्लाइड की चपेट में आया मकान, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

मंडी: मंडी जिले के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले पंचायत प्रधान के घर पर गिरे मलबे को लेकर चला रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर में दबे 8 लोगों के शवों को बाहर निकाल दिया गया है. बता दें कि बीती रात करीब दो बजे काशन पंचायत के प्रधान खेम सिंह के (8 people died in Kashan village) घर पर पहाड़ी से भारी मलबा आकर गिर गया. रात करीब साढ़े तीन बजे प्रशासन को इसकी सूचना मिली और प्रशासन ने रात को ही राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया. लेकिन चारों तरफ से रास्ते बंद होने के कारण राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों से मलबा हटाने के बाद मशीनरी घटनास्थल पर पहुंचाई गई और उसके बाद मलबा हटाने का कार्य शुरू हो सका.

शवों को किया परिजनों हवाले: घर में सो रहे सभी 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शवों में पंचायत प्रधान खेम सिंह, उनकी धर्मपत्नी और दो बच्चे और छोटे भाई झाबे राम की पत्नी और उनके दो बच्चे और प्रधान खेम सिंह का ससुर शामिल है. खेम सिंह का ससुर बीती रात ही अपनी बेटी के घर पर आया हुआ था. मृतक खेम सिंह के बुजुर्ग माता-पिता और छोटा भाई झाबे राम हादसे के समय घर पर मौजूद नहीं थे. अब यही तीन लोग इस परिवार में शेष रह गए हैं. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि आठों शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं.

मंडी में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर

हणोगी में भी घर पर गिरा मलबा: वहीं, दूसरी तरफ हणोगी के पास जिस घर पर मलबा गिरा है वहां पर (heavy rain in Mandi) राहत एवं बचाव कार्य को शुरू करने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. घटनास्थल तक कोई सड़क सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मशीनरी नहीं जा पा रही है. इसलिए राहत एवं बचाव दल यहां पर हाथों से ही मलबा हटाने का कार्य कर रहा है. इस घर में एक-दो लोगों के दबे होने की आशंका है.

कटोला में 2 बच्चियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी: आसमान से बरसती बारिश के बीच मंडी जिले का तमाम प्रशासनिक अमला लगातार राहत बचाव कार्यों में जुटा है. जिला प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें आफत में फंसे लोगों की सुरक्षा और बचाव कार्यों में लगे हैं. उपायुक्त अरिंदम चौधरी और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री खुद विभिन्न घटना स्थलों पर पहुंच कर बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं. कटोला के समीप लोअर संदोह पैदल नाला पार करते 6 लोग बह गए हैं. जानकारी के अनुसार अभी दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जिसमें से एक ही उम्र 11 व दूसरी की 14 साल बताई जा रही है. सर्च ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश के चलते जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर भी जलमग्न हो गया है. यहां बस स्टैंड सहित कई स्थानों में बारिश का पानी घुस गया है.

प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील: वहीं, उपायुक्त ने कहा कि शुक्रवार देर रात से ही जिले का तमाम प्रशासनिक अमला राहत बचाव कार्यों में पूरी तीव्रता से जुटा है. कुछ जगहों पर लोगों के फंसे होने की सूचना है. राहत और बचाव कार्य जारी है. इसके अतिरिक्त नेशनल हाइवे खोलने के साथ-साथ अन्य बंद मार्गों और परियोजनाओं को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोगों की मुश्किलें कम हों. उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही भूस्खलन प्रभावित व संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है. उन्होंने आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र मंडी के दूरभाष नंबर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें.

ये भी पढ़ें: मंडी में लैंडस्लाइड की चपेट में आया मकान, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.