सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई. इस दारौन महासंघ ने सरकार से अनुबंधकर्मी को नियमित करने की मांग उठाई है. महासंघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हिमाचल दिवस के अवसर पर विशेष घोषणा करने की भी मांग की है.
अनुबंध कर्मचारियों को हिमाचल दिवस पर सरकार से आस
महासंघ के राज्य अध्यक्ष अरुण कुमार भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अनुबंध कर्मचारियों को हिमाचल दिवस पर सरकार की ओर से बडी घोषणा की आस है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ को तोहफा जरूर प्रदान करेंगे. उन्होंने सरकार से दो साल में नियमित करने के वादे को पूरा करने की गुहार लगाई है.
अरुण कुमार भारद्वाज ने भाजपा द्वारा 2017 में सत्तासीन होने से पहले जारी किए गए घोषणापत्र के वादे को भी पूरा करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुबंध कार्यकाल को शीघ्र दो साल करने के लिए वचनबद्धता व्यक्त भी की थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश सरकार के बजट से भी अनुबंध कर्मचारी आस लगाए बैठे थे, लेकिन घोषणा नहीं हो पाई.
सरकार कर्मचारियों की हितैषी रही है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वादा कर चुके हैं कि प्रदेश सरकार हमेशा कर्मचारी हितैषी रही है तथा भविष्य में भी कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेगी. घोषणा होने से हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर कार्यरत लगभग 17000 कर्मचारियों व उनके परिवारों के हितों की रक्षा होगी.
इस अवसर पर महासचिव सुरेन्द्र नड्डा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पटियाल समेत प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के कई सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: शिमला में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, आईजीएमसी में फुल हुए बेड