करसोग: मंडी जिले के करसोग में बागवानों को अब फलदार पौधों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उद्यान विभाग करसोग ने अपनी नर्सरी में ही सेब समेत अन्य प्रजातियों के उच्च गुणवत्ता के 20 हजार पौधे तैयार किए हैं. जो दिसंबर महीने में बागवानों को मिलने शुरू हो जाएंगे. इसके लिए उद्यान विभाग ने बागवानों से फलदार पौधों की डिमांड मांगी है. ऐसे में बागवान, उद्यान विकास विभाग करसोग, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट व प्रोजेक्ट फेसिलिटेटर के जरिए अपनी डिमांड भेज सकते हैं. बागवानों को सेब, प्लम, नाशपाती व जापानी फल सहित कई प्रजातियों के पौधे डिमांड के मुताबिक दिए जाएंगे. जिसकी कीमत भी विभाग ने तय कर दी है.
सेब की कई किस्मों के पौधे: करसोग में बागवानों को उद्यान विभाग की तरफ से सेब, नाशपाती, प्लम व जापानी फल सहित अन्य विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. ये पौधे दिसंबर या जनवरी के पहले सप्ताह में मिलने शुरू होंगे. बागवानों को सेब में जेरोमाइन, किंग रोड, रैड कैप वोलटोड , स्कारलेट स्पर-2, सुपर चीफ, फ्यूजीस्ट्रेन सहित गाला प्रजाति में डार्क बैरेन गाला, गेल गाला, रैडल्म गाला, बाईगैंट गाला, अल्टिमा गाला, ग्रैनी स्मिथ, अर्ली रेड वन आदि पौधे दिए जाएंगे. वहीं, नाशपाती में कारमैन, ब्रोन्स ब्यूटी, कोर्न कार्ड, अबेटे फैटल, गोल्डन रोजेट, पेखम, स्टार किम्सन व रैड वाल्टलैट किस्में उपलब्ध होंगी. इसके अलावा प्लम में ब्लैक एम्बर, फायर, रेड ब्यूट, एंजेलीना, फ्रंटियर व जापानी फल की फ्यू-यू प्रजाति के पौधे शामिल हैं.
इस रेट पर मिलेंगे फलदार पौधे: उद्यान विभाग करसोग ने सेब सहित अन्य प्रजातियों के पौधों की कीमत तय कर दी है. बागवानों को सेब में रूट स्टॉक व सीडलिंग के पौधे मुहैया होंगे. इसमें रूट स्टॉक किस्म की विभिन्न वैरायटी के सेब की कीमत 120 से 180 रुपए प्रति पौधा निर्धारित की गई हैं. वहीं, सीडलिंग किस्म के पौधों के लिए न्यूनतम 110 से अधिकतम 140 रुपए प्रति पौधा दाम तय किया गया ह. नाशपाती और प्लम के पौधों का न्यूनतम 80 और अधिकतम 100 रुपए, जापानी फल के पौधों का रेट 100 रुपए प्रति पौधा निर्धारित किया गया है.
बागवानों को उच्च गुणवत्ता के सेब समेत अन्य प्रजातियों के पौधे दिए जाएंगे. ये पौधे दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह में उपलब्ध होंगे. इसके लिए बागवान अपनी डिमांड भेज सकते हैं. - जगदीश शर्मा, एसएमएस, उद्यान विभाग करसोग
यह भी पढे़ं: Hamirpur में इस बार किसानों और बागवानों ने खूब खरीदे फलदार पौधे, टूटे पुराने रिकॉर्ड, इन पौधों की ज्यादा डिमांड