ETV Bharat / state

बीएसएल जलाशय में तैरता मिला डीएफओ हेडक्वार्टर मंडी का शव, छानबीन में जुटी पुलिस - dsp sundernagar dinesh kumar

बीएसएल जलाशय सुंदरनगर (bsl lake sundernagar) से वन विभाग (Himachal Pradesh Forest Department) में कार्यरत डीएफओ हेडक्वार्टर(dfo headquarter mandi) का शव मिला है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार(dsp sundernagar dinesh kumar) ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report) आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

headquarters mandi dfo
डीएफओ हेडक्वार्टर मंडी
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 12:53 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश वन विभाग (Himachal Pradesh Forest Department) में कार्यरत डीएफओ हेडक्वार्टर(dfo headquarter mandi) मुंशीराम का शव बीएसएल जलाशय सुंदरनगर (bsl lake sundernagar) से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार मुंशीराम(56 वर्ष), पुत्र दीपू राम, निवासी लुहाखर, तहसील बल्ह, जिला मंडी सरकारी गाड़ी में सवार होकर शुक्रवार सुबह शिमला होते हुए सोलन जा रहे थे. इसी दौरान जब गाड़ी सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप पहुंची तो उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने को कहा. चालक से शौच जाने की बात कह मुंशीराम गाड़ी से उतर गए. काफी देर तक जब मुंशीराम शौच कर वापस नहीं आए, तो गाड़ी चालक ने उन्हें यहां-वहां ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला. करीब 8 बजे सुबह स्थानीय लोगों ने बीएसएल जलाशय में एक शव को तैरता हुआ देखा, तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

मामले की सूचना पर थाना प्रभारी अंकुर(police station incharge) और एसडीएम धर्मेश रामौत्रा(sdm dharmesh ramautra) मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जलाशय से बाहर निकाला. शव की पहचान डीएफओ हेडक्वार्टर मंडी मुंशीराम(dfo headquarters mandi munshiram) के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों व गाड़ी चालक के बयान दर्ज कर लिया गया है.

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार(dsp sundernagar dinesh kumar) ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report) आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमौत्रा(sdm sundernagar dharmesh ramautra) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Parwanoo building incident: मलबे में दबने से कामगार की मौत, 56 घंटे बाद मिला शव

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश वन विभाग (Himachal Pradesh Forest Department) में कार्यरत डीएफओ हेडक्वार्टर(dfo headquarter mandi) मुंशीराम का शव बीएसएल जलाशय सुंदरनगर (bsl lake sundernagar) से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार मुंशीराम(56 वर्ष), पुत्र दीपू राम, निवासी लुहाखर, तहसील बल्ह, जिला मंडी सरकारी गाड़ी में सवार होकर शुक्रवार सुबह शिमला होते हुए सोलन जा रहे थे. इसी दौरान जब गाड़ी सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप पहुंची तो उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने को कहा. चालक से शौच जाने की बात कह मुंशीराम गाड़ी से उतर गए. काफी देर तक जब मुंशीराम शौच कर वापस नहीं आए, तो गाड़ी चालक ने उन्हें यहां-वहां ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला. करीब 8 बजे सुबह स्थानीय लोगों ने बीएसएल जलाशय में एक शव को तैरता हुआ देखा, तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

मामले की सूचना पर थाना प्रभारी अंकुर(police station incharge) और एसडीएम धर्मेश रामौत्रा(sdm dharmesh ramautra) मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जलाशय से बाहर निकाला. शव की पहचान डीएफओ हेडक्वार्टर मंडी मुंशीराम(dfo headquarters mandi munshiram) के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों व गाड़ी चालक के बयान दर्ज कर लिया गया है.

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार(dsp sundernagar dinesh kumar) ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report) आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमौत्रा(sdm sundernagar dharmesh ramautra) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Parwanoo building incident: मलबे में दबने से कामगार की मौत, 56 घंटे बाद मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.