ETV Bharat / state

25 दिसंबर तक धुआं मुक्त होगा करसोग उपमंडल, सभी परिवारों के पास होंगे गैस कनेक्शन - करसोग विकासखंड

25 दिसंबर तक करसोग पूरी तरह से धुआं रहित हो जाएगा. मंगलवार को करसोग के कलाशन में 68 और माहूनाग पंचायत में 45 सिलेंडर बांटे गए.

Free gas connection in karsog
करसोग के कलाशन में 68 और माहूनाग पंचायत में 45 सिलेंडर बांटे गए.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 12:50 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 1:40 PM IST

मंडी: करसोग की कलाशन और माहूनाग पंचायत में 113 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए. स्थानीय विधायक हीरा लाल ठाकुर की अध्यक्षता में कलाशन में 68 और माहूनाग में 45 परिवारों को गैस से भरे सिलेंडर व चुल्हे वितरित किए गए.

Free gas connection in karsog
करसोग के कलाशन में 68 और माहूनाग पंचायत में 45 सिलेंडर बांटे गए.

बता दें कि करसोग उपमंडल 25 दिसंबर तक पूरी तरह से धुंआ मुक्त हो जाएगा. करसोग विकासखंड की 54 पंचायतों से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5570 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें अभी तक 3310 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. अभी 2032 परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाने बाकी है.

वीडियो.

वहीं, करसोग खंड में गृहिणी सुविधा योजना से पहले के आंकड़े पर गौर करें तो यहां करीब 30 हजार परिवारों के पास गैस कनेक्शन थे. हिमाचल गृहिणी योजना पूरी होने के बाद ये आंकड़ा करीब 35 हजार पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 1.5 लाख करोड़ की वन संपदा, जंगल घटने से सूख रहे प्राकृतिक जल स्रोत

मंडी: करसोग की कलाशन और माहूनाग पंचायत में 113 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए. स्थानीय विधायक हीरा लाल ठाकुर की अध्यक्षता में कलाशन में 68 और माहूनाग में 45 परिवारों को गैस से भरे सिलेंडर व चुल्हे वितरित किए गए.

Free gas connection in karsog
करसोग के कलाशन में 68 और माहूनाग पंचायत में 45 सिलेंडर बांटे गए.

बता दें कि करसोग उपमंडल 25 दिसंबर तक पूरी तरह से धुंआ मुक्त हो जाएगा. करसोग विकासखंड की 54 पंचायतों से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5570 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें अभी तक 3310 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. अभी 2032 परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाने बाकी है.

वीडियो.

वहीं, करसोग खंड में गृहिणी सुविधा योजना से पहले के आंकड़े पर गौर करें तो यहां करीब 30 हजार परिवारों के पास गैस कनेक्शन थे. हिमाचल गृहिणी योजना पूरी होने के बाद ये आंकड़ा करीब 35 हजार पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 1.5 लाख करोड़ की वन संपदा, जंगल घटने से सूख रहे प्राकृतिक जल स्रोत

Intro:करसोग विकासखंड की 54 पंचायतों से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5570 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें अभी तक 3310 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। अभी 2032 परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाने बाकी है। Body:करसोग उपमंडल 25 दिसम्बर तक पूरी तरह से धुंआ मुक्त हो जाएगा। इस अवधि तक ऐसे सभी परिवार जिनके पास गैस सिलेंडर नहीं है को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये जायेंगे। इसी कड़ी में मंगलवार को करसोग की कलाशन और माहूंनाग पंचायत में 113 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गए। स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में कलाशन में 68 और माहूंनाग में 45 परिवारों को गैस से भरे सिलेंडर व चुल्हे वितरित किये गए। करसोग विकासखंड की 54 पंचायतों से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5570 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें अभी तक 3310 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। अभी 2032 परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाने बाकी है। इस कार्य को भी 25 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। करसोग खंड में गृहिणी सुविधा योजना से पहले के आंकड़े पर गौर करें तो यहां करीब 30 हजार परिवारों के पास गैस कनेक्शन थे। हिमाचल गृहिणी योजना पूरी होने के बाद ये आंकड़ा 35 हजार के करीब पहुंच जाएगा। Conclusion:करसोग के विधायक हीरालाल का कहना है कि 25 दिसम्बर तक करसोग पूरी तरह से धुंआ रहित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कल करसोग के कलाशन में 68 और माहूंनाग पंचायत में 45 सिलेंडर बांटे गए।
Last Updated : Dec 18, 2019, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.