मंडी: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने प्याज की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को आढे़ हाथों लिया है. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि एक ओर देश के लोग प्याज मूल्य वृद्धि के कारण आंसू बहा रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अपनी उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त हैं.
बता दें कि सोहन लाल ठाकुर ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को विफल करार दिया है. पैट्रोल व डीजल के दामों में हो रही निरंतर बढ़ौतरी को लेकर भी सोहन लाल ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि मूल्य वृद्धि पर केंद्रीय मंत्री लोगों की परेशानियों को दूर करने के स्थान पर अपना पल्ला झाड़ देते हैं.