मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पंडोह, स्प्रेई, जागर और घ्राण का दौरा किया. इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र की 8-9 पंचायतों को सदर के साथ जोड़ने वाले 100 साल पुराने लाल पुल के साथ अस्थायी झूला पुल लगाया जाएगा, ताकि द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका बदार के लोगों को आने-जाने की सुविधा प्रदान की जा सके.
साढ़े पांच लाख की लागत से बनेगा झूला पुल: पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पंडोह में लाल पुल के स्थान पर वाहन योग्य बड़ा पुल जल्द बनाया जाएगा, लेकिन जब तक पुल नहीं बनता तब तक अस्थायी तौर पर झूला पुल की सुविधा दी जाएगी. यह झूला पुल साढ़े पांच लाख की लागत से बनेगा और इसकी लंबाई 190 मीटर होगी. वहीं, स्प्रेई और घ्राण के पास भी अस्थाई व्यवस्था करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि इन पुलों के टूटने से इलाका बदार की आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों की आबादी प्रभावित हुई है.
100 साल पुराना लाल पुल हो गया था ध्वस्त: बता दें कि बीते 9 जुलाई को भारी बारिश के कारण 100 साल पुराना पंडोह का लाल पुल ध्वस्त हो गया था. कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि जागर में जो लकड़ी की पुल है उसकी लकड़ी को हटाकर लोहा लगा दिया गया और अब उसपर लोहे की चादरें बिछाकर उसे और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा. यह पुल भी लोगों को अस्थायी तौर पर आने-जाने में मदद प्रदान करेगा. उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की और उनके नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने प्रभावितों को सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है और लोगों को मदद देने के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधाएं देने की दिशा में पूरी तरह से प्रयासरत है.