ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने BJP विधायक को लिया आड़े हाथों, 'भाजपा सरकार में अधर में लटके विकास कार्य'

पूर्व आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी ने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी पर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ने करवाने के लगाए आरोप. उन्होंने प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला.

पूर्व मंत्री इंद्र सिंह गांधी
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 1:24 PM IST

मंडी: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी ने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि गृहक्षेत्र का मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी विधायक क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि विधायक को विकास कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में बहुत विकास हुआ था, लेकिन जयराम सरकार के आने के बाद सभी विकास कार्य अधर में लटके हैं.

जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रकाश चौधरी ने कहा कि बल्ह में एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारियों के लगातार तबादले हो रहे हैं. मौजूदा समय में विकास खंड में ब्लॉक विकास अधिकारी नहीं है, जिस कारण लोगों के काम नहीं हो पा रहे.

इस दौरान उन्होंने नेरचौक को शहर का दर्जा दिलाने और नगर परिषद कार्यालय खुलवाने का मुद्दा भी उठाया. केंद्र की पीएम मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी के राज में देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है. युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं. कई कारखाने और ऑटोमोबाइल कंपनियां बंद होने की कगार पर हैं.पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार जल्द ही सत्ता में वापसी कर देश को विकास की पटरी पर लाएगी.

मंडी: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी ने बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि गृहक्षेत्र का मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी विधायक क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि विधायक को विकास कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में बहुत विकास हुआ था, लेकिन जयराम सरकार के आने के बाद सभी विकास कार्य अधर में लटके हैं.

जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रकाश चौधरी ने कहा कि बल्ह में एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारियों के लगातार तबादले हो रहे हैं. मौजूदा समय में विकास खंड में ब्लॉक विकास अधिकारी नहीं है, जिस कारण लोगों के काम नहीं हो पा रहे.

इस दौरान उन्होंने नेरचौक को शहर का दर्जा दिलाने और नगर परिषद कार्यालय खुलवाने का मुद्दा भी उठाया. केंद्र की पीएम मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी के राज में देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है. युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं. कई कारखाने और ऑटोमोबाइल कंपनियां बंद होने की कगार पर हैं.पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार जल्द ही सत्ता में वापसी कर देश को विकास की पटरी पर लाएगी.

Intro:बल्ह विधानसभा के सबसे निक्मे विधायक साबित हुए हैं इंद्र गांधी : पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी 

बल्ह विधानसभा में विकास पर लगी ब्रेकBody:सुंदरनगर : बल्ह के विधायक को विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं, ऐसा निकम्मे विधायक बल्ह को पहले कभी नहीं मिला है। हालांकि प्रदेश में भाजपा की सरकार के साथ साथ जिला से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं, यह सुनहरा अवसर है लेकिन बल्ह के वर्त्तमान विधायक इस बात का लाभ उठाने में नाकाम रहे हैं। विधायक अपनी बात विधानसभा तथा मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखने का माद्दा नहीं है। यह बात पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने पत्रकार वार्ता मे कही, उन्होंने कहा कि इन पौनै दो सालों मे जितने भी कार्य करवाए गए हैं, वे सभी कांग्रेस कार्यकाल में उन्हीं के द्वारा मुहैया करवाए गए बजट से हो पा रहे हैं, विधायक अभी तक एक पैसा भी बल्ह के विकास के लिए नहीं ला पाए। यही नहीं जो शिलान्यास कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री पद पर रहते हुए किए गए उन कार्यों को पूरा नहीं करवाया जा सका है। जिसका उद्दहारण उपमंडल बल्ह के लिए कंबाइंड बिल्डिंग खोलने हेतु वीरभद्र सरकार ने जमीन तथा 40 लाख के बजट का प्रावधान कर शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक कंबाइंड कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं करवाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर बल्ह में एसडीएम और अधिकारी ऐसे बदले जा रहे हैं जितने लोग शादियों में कपड़े तक नहीं बदलते। बल्ह विकास खंड कार्यालय में बीडियो नहीं है, जिस कारण लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। नेरचौक को शहर का दर्जा दिलाने के लिए नगर परिषद कार्यालय खुलवाया गया था, जिसका उस समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भारी विरोध किया था, लेकिन आज वही उस संस्था के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बन कुर्सीयों पर विराजमान होकर विकास कार्यों को करवाने में असमर्थ हैं। नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी ही नहीं है, लोगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र, घर के नक्शे पास करवाने व अन्य कार्यों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दूसरी ओर नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 45 हजार किराए पर एक गाड़ी रख बेवजह सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लेदा में पीएचसी भवन का निर्माण करवाया गया था, जिसका विधायक आज दिन तक उउद्घाटन ही नहीं करवा पाए हैं, भवन लावारिस पशुओं का आशियाना बना हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है, युवकों को नौकरियां देना तो दूर उनकी प्राइवेट नौकरियां भी छिनी जा रही हैं। कारखाने, आटोमोबाइल कंपनियां बंद हो रही हैं, जिसकी मुख्य वजह देश में नोटबंदी फरमान थोपना और  देश का संचालन सही तरीके से नहीं कर पाना है। देश ही नहीं विश्व में भी अर्थशास्त्र के गूरू कहलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी गूरू जी कहकर बुलाते थे ने तो पहले ही इस संकट के बारे मे तत्कालीन सरकार को अगाह कर दिया था। मगर मगरूर मोदी जी किसी की भी नहीं सुनते। रिजर्व बैंक से पैसे निकाल रूस जैसे अमीर देश को एक अरब डॉलर खैरात में बांट अपने लिए समर्थन जुटा रहे है, जबकि देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो आम आदमी के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी परेशान हो उठे हैं, जल्द कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी कर देश को विकास की पटरी पर ला जनता की पुनः  सुकून प्रदान करवाएगी। इस मौके पर उनके साथ बल्ह कांग्रेस अध्यक्ष अजय ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, पूूर्व युंका अध्यक्ष रिंपल चौधरी, महासचिव महेेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.