ETV Bharat / state

मंडी में एक ही दिन दो भीषण आग्निकांड, जांच में जुटी पुलिस - दमकल विभाग

मंडी जिले में दो स्थानों पर एक ही दिन भीषण आग्निकांड हुआ है.

मंडी में दो जगहों पर लगी आग
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 10:08 PM IST

मंडी:सराज विधानसभा क्षेत्रमें दो स्थानों पर आग लगने का मामला सामने आया है. जिले के गुनासऔर बालीचौकी तहसील के चलौट गांव के घर में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग घटना स्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार बुधवार को गुनास निवासी आलम सिंह की संयुक्त गोशाला में अचानक आग लग गई. धुंध देखकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. हादसे में 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व के हल्का पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है और जांच करके कार्यालय को रिपोर्ट देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को दो हजार रुपये फौरी राहत दी गई है.

fire caught in mandi
मंडी में दो जगहों पर लगी आग

वहीं, बालीचौकी तहसील के चलौट गांव में तीन परिवारों के घास भंडार गृह पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि लकड़ी से बने एक मंदिर को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. आग की यह घटना उस दौरान घटी जब गांव के सभी लोग अपने अपने खेतों में मटर की बिजाई में व्यस्त थे. स्थानीय लोगों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता, जब तक घास भंडार जलकर राख हो गया था. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

तहसीलदार बालीचौकी हीरा चंद ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों को जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नुकसान के आकंलन के बाद नुकसान का पता चलेगा.

मंडी:सराज विधानसभा क्षेत्रमें दो स्थानों पर आग लगने का मामला सामने आया है. जिले के गुनासऔर बालीचौकी तहसील के चलौट गांव के घर में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग घटना स्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार बुधवार को गुनास निवासी आलम सिंह की संयुक्त गोशाला में अचानक आग लग गई. धुंध देखकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. हादसे में 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व के हल्का पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है और जांच करके कार्यालय को रिपोर्ट देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को दो हजार रुपये फौरी राहत दी गई है.

fire caught in mandi
मंडी में दो जगहों पर लगी आग

वहीं, बालीचौकी तहसील के चलौट गांव में तीन परिवारों के घास भंडार गृह पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि लकड़ी से बने एक मंदिर को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. आग की यह घटना उस दौरान घटी जब गांव के सभी लोग अपने अपने खेतों में मटर की बिजाई में व्यस्त थे. स्थानीय लोगों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता, जब तक घास भंडार जलकर राख हो गया था. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

तहसीलदार बालीचौकी हीरा चंद ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों को जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नुकसान के आकंलन के बाद नुकसान का पता चलेगा.

दो आग घटनाओं में लाखों का नुकसान
चार कमरों की गोशाला जलकर राख

मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र में दो आग घटनाओं में लाखों का नुकसान हो गया। गुनास में एक संयुक्त गोशाला जलकर राख हो गई। घटना में करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्‍कत कर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। 
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद गुनास निवासी आलम सिंह व डाबर सिंह पुत्र हीरा सिंह की संयुक्त गोशाला में अचानक आग लग गई। धुंधा देखकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किए। आग भड़कने से इसपर काबू पाना चुनौतीपूर्ण रहा। ग्रामीणों के हौंसलों के भयानक आग ठंडी पड़ गई। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि शिकावरी के गुनास में चार कमरों की स्लेटपोश गोशाला अचानक आग की भेंट चढ़ गई। कहा सूचना मिलते ही राजस्व के हल्का पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। कार्यलय को रिपोर्ट देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। बताया कि पीड़ित परिवार को दो हजार रुपये फौरी राहत दी गई है।

वहीं, बालीचौकी तहसील के तहत आने वाले चलौट गांव में बुधवार दोपहर बाद आग की एक घटना में तीन परिवारों के घास भंडार गृह पूरी तरह से राख हो गए। जबकि लकड़ी से बने एक मंदिर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। आग की यह घटना जिस दौरान घटी इस समय गांव के सभी लोग अपने अपने खेतों में मटर की बिजाई में व्यस्त थे। अचानक गांव में धुआं दिखने से अफरातफरी फैल गई और लोगों ने गांव के रिहायशी घर बचाने के लिए अभियान चला दिया। लोगों की सूझबूझ के चलते साथ लगते घरों को तो बचा लिया गया लेकिन इस दौरान महेंद्र सिंह, डोलेराम, खेवाराम,मेहरचंद पुत्र बुधराम भागचंद पुत्र नारायण व केशवराम पुत्र टहल के घास भंडार गृह पूरी तरह से आग की चपेट के आ गए। इस दौरान गांव मे निर्मित किये गए देव जहल का मंदिर भी आंशिक रूप से आग की चपेट में आ गया। मंदिर के निर्माण में प्रयुक्त की गई लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शाम तक राजस्व विभाग के कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंच पाए थे। चलौट गांव तहसील मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है। उधर, तहसीलदार बालीचौकी हीरा चंद ने आग की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग के कर्मचारियों को मौका करने के निर्देश दे दिए गए है। नुकसान का आकलन पटवारी की मौका रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
Last Updated : Mar 27, 2019, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.