ETV Bharat / state

सिलेंडर फटने से चार कमरों का मकान जलकर राख, 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

करसोग की ग्राम पंचायत थाच थर्मी के कमांद गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सिलेंडर फटने से एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. इस घटना में मकान मालिक झांसीलाल उम्र 52 साल की जलकर मौत हो गई. इस मकान में झांसी लाल अकेला ही रहता था, जबकि उसका परिवार दूसरी जगह पर रहता है.

fire breakout in house
फोटो.
author img

By

Published : May 11, 2021, 5:57 PM IST

करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत थाच थर्मी के कमांद गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां सिलेंडर फटने से चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया. इस अग्निकां में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट से एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. मकान की छत से धुंआ उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका. देखते ही देखते चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया. इस घटना में मकान मालिक झांसीलाल उम्र 52 साल की जलकर मौत हो गई. इस मकान में झांसी लाल अकेला ही रहता था, जबकि उसका परिवार दूसरी जगह पर रहता है.

वीडियो

दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का किया प्रयास

ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी थी. अग्निशमन वाहन भी घटना स्थल पर पहुंच गया और तुरन्त प्रभाव से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन तब तक पूरा मकान लगभग जलकर राख हो चुका था.

प्रशासन ने जारी की फौरी राहत

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 15 हजार की राशि जारी कर दी है. तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कमांद गांव में आग लगने की घटना सामने आई है. इस आग्निकांड में चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि सिलेंडर फटने से ये आग लगी थी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत थाच थर्मी के कमांद गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां सिलेंडर फटने से चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया. इस अग्निकां में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट से एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. मकान की छत से धुंआ उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका. देखते ही देखते चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया. इस घटना में मकान मालिक झांसीलाल उम्र 52 साल की जलकर मौत हो गई. इस मकान में झांसी लाल अकेला ही रहता था, जबकि उसका परिवार दूसरी जगह पर रहता है.

वीडियो

दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का किया प्रयास

ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी थी. अग्निशमन वाहन भी घटना स्थल पर पहुंच गया और तुरन्त प्रभाव से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन तब तक पूरा मकान लगभग जलकर राख हो चुका था.

प्रशासन ने जारी की फौरी राहत

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 15 हजार की राशि जारी कर दी है. तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कमांद गांव में आग लगने की घटना सामने आई है. इस आग्निकांड में चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि सिलेंडर फटने से ये आग लगी थी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.