ETV Bharat / state

3 दिन में बिजली से रोशन हुआ किशन का घर, 30 वर्षों से छाया अंधेरा हुआ दूर

जिला मंडी के तांदी गांव के किशन चंद के घर पर कई वर्षों के बाद बिजली का मीटर लग गया है. विद्युत विभाग ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के भीतर किशन चंद के घर तक बिजली पहुंचाने के लिए दो खंभे गाड़े और लाइन बिछाकर बिजली की कनेक्शन मुहैया करवा दिया.

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:41 PM IST

किशन चंद के परिवार ने बिजली विभाग का जताया आभार
किशन चंद के परिवार ने बिजली विभाग का जताया आभार

मंडी: जिला मंडी के द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टिहरी के तांदी गांव के किशन चंद के घर पर 30 वर्षों के बाद बिजली का मीटर लग गया है. विद्युत विभाग और दानी सज्जनों के सहयोग से अब किशन चंद के घर तक बिजली का कनेक्शन पहुंचा दिया गया है. बता दें कि तीन दिन पहले यह मामला मीडिया के माध्यम से उजागर हुआ था. 30 वर्षों से जिस गरीब परिवार के घर पर अंधेरा छाया हुआ था, वह घर सिर्फ तीन दिनों में रोशन हो गया.

विद्युत विभाग को भी मीडिया के माध्यम से ही मामले की जानकारी मिली थी. उसके बाद विभाग ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के भीतर किशन चंद के घर तक बिजली पहुंचाने के लिए दो खंभे गाड़े और लाइन बिछाकर बिजली की कनेक्शन मुहैया करवा दिया. कटौला के एसडीओ राम सिंह खुद तीन दिनों तक इस कार्य में ही डटे रहे और इसे पूरा करने के बाद ही वहां से वापस लौटे. वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता मंडी ई. मनोज पूरी ने बताया कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत किशन चंद के घर पर बिजली का मीटर लगा दिया गया है. 30 वर्षों के बाद घर पर बिजली पहुंची तो 71 वर्षीय दोपाली देवी की आंखें छलक गई. उन्होंने सभी का आभार जताया, वहीं उनके बेटे किशन चंद ने भी इसके लिए सभी का आभार जताया है. किशन चंद ने इन सभी का आभार जताते हुए सरकार से अब पक्का घर मुहैया करवाने की गुहार लगाई है.

गौरतलब है कि किशन चंद का परिवार इतना गरीब है कि उनके पास बिजली कनेक्शन की सिक्योरिटी तक जमा करवाने के लिए पैसे नहीं थे और न ही इस परिवार का सामर्थ्य हर महीने का बिजली बिल देने का है. इसी डर से यह परिवार अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहा था. वहीं, न्यू लाइफ लाइन संस्था के संस्थापक डॉ. आनंद कागरा ने बताया कि उनकी संस्था ने हर महीने बिजली के बिल की अदायगी करने का बीड़ा उठाया है. वहीं, एक ठेकेदार ने किशन चंद को अपने पास नौकरी देने की पेशकश भी कर दी है.

मंडी: जिला मंडी के द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टिहरी के तांदी गांव के किशन चंद के घर पर 30 वर्षों के बाद बिजली का मीटर लग गया है. विद्युत विभाग और दानी सज्जनों के सहयोग से अब किशन चंद के घर तक बिजली का कनेक्शन पहुंचा दिया गया है. बता दें कि तीन दिन पहले यह मामला मीडिया के माध्यम से उजागर हुआ था. 30 वर्षों से जिस गरीब परिवार के घर पर अंधेरा छाया हुआ था, वह घर सिर्फ तीन दिनों में रोशन हो गया.

विद्युत विभाग को भी मीडिया के माध्यम से ही मामले की जानकारी मिली थी. उसके बाद विभाग ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के भीतर किशन चंद के घर तक बिजली पहुंचाने के लिए दो खंभे गाड़े और लाइन बिछाकर बिजली की कनेक्शन मुहैया करवा दिया. कटौला के एसडीओ राम सिंह खुद तीन दिनों तक इस कार्य में ही डटे रहे और इसे पूरा करने के बाद ही वहां से वापस लौटे. वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता मंडी ई. मनोज पूरी ने बताया कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत किशन चंद के घर पर बिजली का मीटर लगा दिया गया है. 30 वर्षों के बाद घर पर बिजली पहुंची तो 71 वर्षीय दोपाली देवी की आंखें छलक गई. उन्होंने सभी का आभार जताया, वहीं उनके बेटे किशन चंद ने भी इसके लिए सभी का आभार जताया है. किशन चंद ने इन सभी का आभार जताते हुए सरकार से अब पक्का घर मुहैया करवाने की गुहार लगाई है.

गौरतलब है कि किशन चंद का परिवार इतना गरीब है कि उनके पास बिजली कनेक्शन की सिक्योरिटी तक जमा करवाने के लिए पैसे नहीं थे और न ही इस परिवार का सामर्थ्य हर महीने का बिजली बिल देने का है. इसी डर से यह परिवार अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहा था. वहीं, न्यू लाइफ लाइन संस्था के संस्थापक डॉ. आनंद कागरा ने बताया कि उनकी संस्था ने हर महीने बिजली के बिल की अदायगी करने का बीड़ा उठाया है. वहीं, एक ठेकेदार ने किशन चंद को अपने पास नौकरी देने की पेशकश भी कर दी है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- करीब दो दिनों का कठिन सफर तयकर प्रशासन पहुंचेगा बड़ा भंगाल, ग्रामीणों के साथ मनाएंगे आजादी का जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.