ETV Bharat / state

आउटसोर्स कर्मचारी से मारपीट मामला: इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने धरना देकर जताया विरोध - Electricity Board Employees Union protest

धर्मपुर में 7 जुलाई को हुई आउससोर्स कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में आज प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने विरोध जताया. यूनियन ने सीएम जयराम ठाकुर आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की.

Protests staged
धरना देकर जताया विरोध
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:45 PM IST

धर्मपुर/मंडी: शुक्रवार को प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने आउटसोर्स कर्मचारी के साथ 7 जुलाई को हुई कथित मारपीट को लेकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि आउससोर्स कर्मचारी के साथ बिजली उपभोक्ता ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत थाने में की गई थी.

प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन नेअधिशासी अभियंता कार्यालय और पुलिस थाने पर विरोध जताया गया. इस दौरान यूनियन ने सीएम के नाम का एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाडा ने बताया 7 जुलाई को जोडन गांव मे जब आउटसोर्स कर्मी अजय कुमार ने एक विद्युत उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा तो उपभोक्ता ने उसके साथ मारपीट की. इसको लेकर कर्मचारियों मे भारी रोष हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को उचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. इस दौरान ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा गया.

वीडियो

उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में करीब 2900 कर्मचारी आउटसोर्स पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों लाइन पर काम के दौरान 6 आउटसोर्स कर्मियों की हादसे मे मृत्यु हुई. वहीं, 5 कर्मी 90 प्रतिशत से अधिक विकलांगता के कारण बिस्तर पर पड़ें हैं. परिवारों की न तो ठेकेदारों ने और न ही बोर्ड प्रबंधन ने कोई भी सहायता राशि दी. पीड़ित परिवारों को इलाज का खर्चा जमीन बेच कर करना पड़ रहा है. बोर्ड मे सभी आउटसोर्स कर्मी अजय की तरह निष्ठा से बिजली बोर्ड को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इन कर्मियों के पास बोर्ड कार्य का लंबा अनुभव है. उन्होने मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर से मांग की आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाए जाए.

ये भी पढ़ें : कोरोना काल में खाद्य आपूर्ति विभाग ने 76 आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

धर्मपुर/मंडी: शुक्रवार को प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने आउटसोर्स कर्मचारी के साथ 7 जुलाई को हुई कथित मारपीट को लेकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि आउससोर्स कर्मचारी के साथ बिजली उपभोक्ता ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत थाने में की गई थी.

प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन नेअधिशासी अभियंता कार्यालय और पुलिस थाने पर विरोध जताया गया. इस दौरान यूनियन ने सीएम के नाम का एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाडा ने बताया 7 जुलाई को जोडन गांव मे जब आउटसोर्स कर्मी अजय कुमार ने एक विद्युत उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा तो उपभोक्ता ने उसके साथ मारपीट की. इसको लेकर कर्मचारियों मे भारी रोष हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को उचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. इस दौरान ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा गया.

वीडियो

उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में करीब 2900 कर्मचारी आउटसोर्स पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों लाइन पर काम के दौरान 6 आउटसोर्स कर्मियों की हादसे मे मृत्यु हुई. वहीं, 5 कर्मी 90 प्रतिशत से अधिक विकलांगता के कारण बिस्तर पर पड़ें हैं. परिवारों की न तो ठेकेदारों ने और न ही बोर्ड प्रबंधन ने कोई भी सहायता राशि दी. पीड़ित परिवारों को इलाज का खर्चा जमीन बेच कर करना पड़ रहा है. बोर्ड मे सभी आउटसोर्स कर्मी अजय की तरह निष्ठा से बिजली बोर्ड को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इन कर्मियों के पास बोर्ड कार्य का लंबा अनुभव है. उन्होने मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर से मांग की आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाए जाए.

ये भी पढ़ें : कोरोना काल में खाद्य आपूर्ति विभाग ने 76 आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.