सराज/मंडी: जिला के सराज में देवेंद्र राणा राणा को लगातार तीसरी बार भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद कमान मिल सकती है. हालांकि इस बार युवा मोर्चा अध्यक्ष पड़ की दौड़ में कई और युवा भी शामिल हैं. पार्टी संविधान अगर आड़े न आया तो वर्तमान अध्यक्ष एक बार फिर से सराज के युवाओं के सरदार बन सकते हैं.
बता दें कि युवा मोर्चा अध्यक्ष के चुनावों को लेकर सराज भाजपा में इन दिनों गहन मंथन का दौर चला हुआ है. महिला मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पदों पर ताजपोशी के बाद अब आने वाले कुछ दिनों में सराज भाजयुमो के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर संगठन के आला पदाधिकारी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों पर भी चुनाव हो सकते हैं.
सराज में महिला मोर्चा के पद पर इस बार जहां खिमदासी को दुसरीं बार रिपीट किया गया है. वहीं, ओबीसी सेल की कमान इस बार गोवर्धन को सौंपी गई है, लेकिन असली गहमागहमी इस बार भाजयूमो अध्यक्ष पद को लेकर है. वर्तमान अध्यक्ष के चुनाव पर पार्टी संविधान का वास्ता देकर कुछ और युवा भी इस पद को पाने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.
सराज भाजपा के आंतरिक सूत्रों की माने तो इस बार दूर दराज के गाड़ागुशैणी क्षेत्र के एक युवा को लेकर भी संगठन काफी गम्भीरता से विचार कर रहा है. इसके अलावा बुंगजहल गाड़ के पीयूष राज, देवेंद्र ठाकुर, डोला राम भी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद के दावेदार बताए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सराज भाजयुमो के अध्यक्ष पद हेतु दर्जन भर युवा अपनी दावेदारी जता रहे थे, लेकिन हाईकमान द्वारा हड़काने के बाद अब कुछ युवा अपनी दावेदारी को लेकर खुल कर सामने नहीं आ पा रहे हैं. वहीं, सराज भाजपा के मण्डल अध्यक्ष भगीरथ शर्मा का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में युवा मोर्चा के अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन हुए मुकेश अग्निहोत्री, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने की आशंका