मंडी :कोरोना वायरस से सावधानी को लेकर प्रशासन ने धार्मिक आजोजनों सहित मसाज सेंटर और जिम आदि पर रोक लगाई है. यह रोक 31 मार्च तक रहेगी. प्रशासन ने कोरोना वायरस लेकर जारी सरकार की एडवाइजरी के बाद यह कदम उठाया है.
जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर सेंटर, मसाज सेंटर, सतसंग, भण्डारों या ऐसे आयोजन जहां भीड़ एकत्रित होती है,वहां आगामी आदेशों तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया अस्पताल के सभी डाक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों को इस वायरस से निपटने के लिए एडवाइजरी की सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है. आशा वर्कर और पंचायत प्रतिनिधियों को लोगों में जागरुकता लाने को कहा गया है.