मंडी: जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंडी इस साल उप-खेल केंद्र जोगिंदर नगर में जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता आगामी 21 मार्च को कराने जा रहा है. जिला स्तरीय यह दौड़ प्रतिस्पर्धा जोगिंदरनगर में आगामी 21 मार्च को सुबह 10 बजे शुरु होगी. युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मंडी जगदीश नायक ने बताया कि आगामी 21 मार्च को बिलासपुर जिला में राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतिस्पर्धा में मंडी जिला के प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे.
दौड़ प्रतियोगिता में 13-15 व 16-19 उम्र वाले खिलाड़ी भाग लेंगे: जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जोगिंदर नगर में आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिता में 13-15 साल की उम्र वाले बालक व बालिकाओं की 3 हजार मीटर तथा 16-19 साल के लड़के व लड़कियों की 5 हजार मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा के मुकाबले होंगे. इनमें हरेक वर्ग में प्रथम तीन विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.
विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे नकद पुरस्कार: जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 6 हजार रुपये, 5 हजार रुपये व 4 हजार रुपये के आकर्षक नकद इनाम दिए जाएंगे. वहीं, राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले विजेता खिलाड़ियो को क्रमशः 15 हजार रुपये, 10 हजार रुपये, 8 हजार रुपये के नकद इनाम दिए जाएंगे.
ये खिलाड़ी होंगे दौड़ प्रतिस्पर्धा के लिए पात्र: 13-15 साल की दौड़ प्रतिस्पर्धा में 1 जनवरी, 2008 के बाद जन्मने वाले खिलाड़ी पात्र होंगे. वहीं, 16-19 साल के आयु वर्ग में 1 जनवरी, 2004 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए पात्र होंगे. खेल अधिकारी ने बताया कि हरेक खिलाड़ी को अपने साथ आयु प्रमाण-पत्र, स्पोर्ट्स किट साथ लानी होगी. उन्होंने बताया कि 13-15 साल की उम्र वाले खिलाड़ी को संबंधित पंचायत द्वारा फार्म-5 पर जारी किया हुआ आयु प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा. वहीं, 15-19 उम्र वाले हरेक खिलाड़ी को 10वीं कक्षा का मूल प्रमाण-पत्र प्रतियोगिता से पहले दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के 2 ड्रीम प्रोजेक्टों को पूरा करने की भरी हामी