ETV Bharat / state

सर्व देवता कमेटी ने बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता को बताया निंदनीय, कहा: देवता नहीं देता क्रूरता का आदेश

सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल ने कहा कि कोई भी देवता किसी को प्रताड़ित करने का आदेश नहीं देता है. बुजुर्ग महिला के साथ देवता की आड़ में की गई क्रूरता निंदनीय है.

devta committee meeting at mandi
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 7:27 PM IST

मंडीः सर्व देवता कमेटी की बैठक में बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता के मामले में कड़ा संज्ञान लिया गया है. देवता के नाम पर महिला को प्रताड़ित करने के इस मामले को गलत ठहराते हुए सर्व देवता कमेटी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल ने कहा कि कोई भी देवता किसी को प्रताड़ित करने का आदेश नहीं देता है. बुजुर्ग महिला के साथ देवता की आड़ में की गई क्रूरता निंदनीय है. समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि ऐसा काम करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा न करें और देव समाज पर कोई धब्बा न लगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति देव संस्था, आस्था व श्रद्धा से जुड़ा है और ऐसी दुकानदारी चला रहा है. समस्त कारदार अपनी देव संस्था में ऐसा कार्य तुरंत प्रभाव से बंद करवाएं, ताकि देव संस्कृति कलंकित न हो.

मंडीः सर्व देवता कमेटी की बैठक में बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता के मामले में कड़ा संज्ञान लिया गया है. देवता के नाम पर महिला को प्रताड़ित करने के इस मामले को गलत ठहराते हुए सर्व देवता कमेटी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल ने कहा कि कोई भी देवता किसी को प्रताड़ित करने का आदेश नहीं देता है. बुजुर्ग महिला के साथ देवता की आड़ में की गई क्रूरता निंदनीय है. समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि ऐसा काम करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा न करें और देव समाज पर कोई धब्बा न लगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति देव संस्था, आस्था व श्रद्धा से जुड़ा है और ऐसी दुकानदारी चला रहा है. समस्त कारदार अपनी देव संस्था में ऐसा कार्य तुरंत प्रभाव से बंद करवाएं, ताकि देव संस्कृति कलंकित न हो.

Intro:मंडी। आस्था के नाम पर बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता मामले में सर्व देवता कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है। देवता के नाम पर महिला को प्रताड़ित करने के इस मामले को गलत ठहराते हुए समिति ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मंडी में आज इस मसले को सर्व देवता कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कई निर्णय लिए गए। ताकि देव संस्कृति को बचाया जा सके। Body:सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल ने सरकाघाट में बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता पर कहा कि कोई भी देवता ऐसा करने का आदेश नहीं देता है। बुजुर्ग महिला के साथ देवता की आड़ में किया गया कार्य निंदनीय है। समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि ऐसा कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा न करें और देव समाज पर कोई धब्बा न लगे। शिव पाल ने बताया कि देवता के साथ अगर कोई गलत करता है या उसकी परंपरा से बाहर चलता है। चाहे वह गुर हो, पुजारी हो, कमेटीदार या अन्य हारियान, पंचायत का व्यक्ति हो, उसको देवता दंड देता है। जिसका मालूम किसी को भी नहीं होता है। उसे देव प्रकोप कहा जाता है। कहा कि पश्चाताप करने पर देवता उसे क्षमा भी कर देते हैं। नाकि वह ऐसे धृणित कार्य करते हैं। शिव पाल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति देव संस्था, आस्था व श्रद्धा से जुड़ा है और ऐसी दुकानदारी चला रहा है। समस्त कारदार अपनी देव संस्था में ऐसा कार्य तुरंत प्रभाव से बंद करवाए ताकि देव संस्कृति कलंकित न हो।

बाइट - शिव पाल शर्मा, प्रधान सर्व देवता समिति
Conclusion:बैठक में उपप्रधान वेद राम, बीसी सरोच, मुख्य सलाहकार रेवती राम शर्मा, संरक्षण सचिव लेखराज पटियाल, प्रेस सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, हिम्मत राम, बाला राम, बुद्धे राम, गोविंद राम व अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। जिन्होंने बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता को गलत बताया और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की अपील की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.