कांग्रेस के 'असंतुष्ट' G-23 नेताओं की गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक
पांच राज्यों में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद एक बार फिर पार्टी के भीतर विरोध के सुर उठने लगे हैं. कांग्रेस के 'असंतुष्ट' नेताओं का समूह यानी जी-23 पार्टी नेतृत्व में परिवर्तन की मांग को लेकर एकजुट दिख रहा है. जी-23 के नेता आज फिर दिल्ली में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर जमा हुए हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में कोई फैसला हो सकता है. बैठक में कपिल सिब्बल, भूपिंदर सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी शशि थरूर, मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन, परणीत कौर, संदीप दीक्षित, राज बब्बर तथा अन्य नेता मौजूद हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
गोवा CM की रेस में है राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ?, PM मोदी-अमित शाह से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि गोवा में चल रही सियासी हलचल में भी उनका नाम आ रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
मिशन रिपीट के लिए भाजपा ने कसी कमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह लेंगे बैठकें
यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार रिपीट होने से अब हिमाचल में भी सीएम जयराम ठाकुर पर भी मिशन रिपीट का दबाव बढ़ गया है. हालांकि, कुछ समय पहले ही एक लोकसभा व तीन विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी में हार के कारणों की समीक्षा की थी, लेकिन मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह राज्य प्रभारी व सह प्रभारी सहित हिमाचल में डेरा डाल रहे (Saudan Singh will take meetings)हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन से लौटे छात्रों का करियर न हो प्रभावित सरकार करेगी प्रयास: सीएम जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति चिंतित हैं और सरकार यह प्रयास करेगी कि विद्यार्थियों का करियर प्रभावित न हो. यूक्रेन के पड़ोसी देशों से विशेष उड़ानों के माध्यम से वापस लाए छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी विद्यार्थियों और अन्य लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
रुमित ठाकुर का ऐलान: देवभूमि पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव, आंदोलन से जुड़े लोगों को भी न्योता
हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सुबह तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सवर्ण आंदोलन की मांग लेकर सड़कों पर उतरे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देव भूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यह नया दल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
युवा कांग्रेस प्रदेश में शुरू करेगी जनजागरण अभियान, सीएम और मंत्रियों को दिखाए जाएंगे काले झंडे
शिमला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव किया, लेकिन पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाईं. अनिल कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है और अब युवा कांग्रेस जनजागरण अभियान शुरू करेगी और घर-घर जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों को बताएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें किया जा रहा प्रताड़ित: विजेंद्र मेहरा
सीटू प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा (CITU State President Vijender Mehra) ने मुख्यमंत्री के कर्मचारी विरोधी बयानों, अधिसूचनाओं व कर्मचारियों के तबादलों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के बयानों, तबादलों व अन्य तरह की बदले की भावना की कार्रवाई को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है व इसे लोकतंत्र विरोधी करार दिया है. सीटू ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कर्मचारियों के उत्पीड़न पर रोक नहीं लगी तो प्रदेश के मजदूर व कर्मचारी सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सिरमौर के इस इलाके में तेंदुए का आतंक, कई बकरियों-कुत्तों को बना चुका है शिकार
सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र की मधाना पंचायत के गांव साहां खरकड़ी में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. दरअसल गांव साहां खरकड़ी में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामले में तेंदुए ने गांव के किसान देवेंद्र कुमार की 3 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. ये पढ़ें पूरी खबर...
तेलिंग नाला में हिमस्खलन, पर्यटकों की आवाजाही को रोका गया
जिला लाहौल स्पीति के मनाली केलांग सड़क मार्ग में तेलिंग नाला में पहाड़ी से हिमस्खलन (Avalanche in Manali)हुआ. हिमस्खलन की चपेट में एक गाड़ी भी आई ,लेकिन सभी सवार सुरक्षित बताए गए. वहीं हिमस्खलन के कारण मनाली -केलांग सड़क मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही रुक गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कुल्लू पुलिस ने 49 ग्राम हेरोइन बरामद की, दो आरोपी 19 मार्च तक रिमांड पर
रामशिला में कुल्लू पुलिस टीम ने 49 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार (Kullu police seized heroin)किया. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां पर 19 मार्च तक अदालत ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा (Two arrested with heroin in Kullu)दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में दो और लोग गिरफ्तार, अब तक 6 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
ऊना की अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Illegal cracker factory in Una) मामले में पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान 51 वर्षीय ज्ञासुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मीरपुर तहसील जनसथ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और 42 वर्षीय आरिफ उर्फ शर्मा पुत्र इंतजार निवासी मीनापुट्टी थाना क्षेत्र सरूरपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें: राजा और प्रजा ने ली भगवान की परीक्षा तो कान्हा ने दिखाया चमत्कार, मुरली मनोहर मंदिर सुजानपुर में साक्षात प्रमाण