सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर (BSL Police Station Sundernagar) के अंतर्गत अति दुर्गम क्षेत्र सोझा पंचायत के दयोड़ीधार में देर शाम ढांक में खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जब कुछ स्थानीय लोगों ने ढांक में किसी को गिरे पाया तो उन्होंने मामले की सूचना निहरी पुलिस चौकी को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में भेज दिया है.
डीएसपी गुरबचन सिंह ने की पुष्टि
उधर, डीएसपी गुरबचन सिंह (DSP Gurbachan Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आस-पास के गांव में शव मिलने बारे जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी हॉस्पिटल शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला: करंट लगने से एक शख्स की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में हाईटेक गुमटी का निर्माण, आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर