मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों को गांवों के विकास से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. डीसी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी जिला की सभी 469 पंचायतों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत धनराशि को नियोजित तरीके से व्यय करना सुनिश्चित बनाएं. साथ ही सभी काम निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं.
बता दें कि उपायुक्त मंडी के डीआरडीए सभागार में खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को खंड स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित आवेदनों के सत्यापन का काम एक महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर मंगलवार इस योजना के तहत किए आवेदनों की समीक्षा की जाती है. इसमें सभी राज्यों के जिला स्तर तक के लाभार्थियों के आवेदनों को लेकर हुई प्रगति का भी ब्यौरा लिया जाता है.
डीसी मंडी ने किसानों से भी आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी के लिए भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1800115526 अथवा 155261 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते हैं.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिला के लिए इस वित्त वर्ष में 439.74 करोड़ रुपए खर्चे किए जा रहे हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर गांव के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि इससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी और 2024 तक किसानों की आय दोगुना करने का सरकार का संकल्प पूर्ण होगा. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि के खर्च और काम को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: नए पुल से विक्टोरिया ब्रिज तक 'पेड पार्किंग', DM ने मांगी आपत्तियां