ETV Bharat / state

Himachal Assembly Election 2022: सराज से CM जयराम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे माकपा नेता महेन्द्र राणा - चुनाव लड़ेंगे माकपा नेता महेन्द्र राणा

सीपीआईएम व सीपीआई ने हॉट सीट सराज विधानसभा क्षेत्र से महेंद्र राणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. महेंद्र राणा ने शुक्रवार को एसडीम कार्यालय थुनाग में अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन दाखिल करने से पहले कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. (CPI M candidate Mahendra Rana from Seraj) (Mahendra Rana files nomination from Seraj) (Himachal Assembly Election 2022) (Seraj Assembly constituency)

Himachal Assembly Election 2022
सराज से CM जयराम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे माकपा नेता महेन्द्र राणा
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:41 AM IST

सराज: हॉट सीट सराज विधानसभा क्षेत्र से जहां 19 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था वहीं, अब मुख्यमंत्री के समक्ष एक और चुनौती सामने आई है. यहां पर सीपीआईएम व सीपीआई ने अपना उम्मीदवार महेंद्र राणा को सराज में उतारा है मुख्यमंत्री के विरुद्ध उतारा है. इसी के तहत महेंद्र राणा ने शुक्रवार को एसडीम कार्यालय थुनाग में अपना नामांकन पत्र भरा. (CPI M candidate Mahendra Rana from Seraj) (Mahendra Rana files nomination from Seraj)

इससे पहले महेंद्र राणा और अन्य कार्यकर्ताओं ने थुनाग तहसील भवन के साथ एक निजी भूमि में जनसभा का आयोजन किया. इस अवसर पर महेंद्र राणा ने कहा कि सराज से आपका बेटा उतरा है इसलिए आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर मजदूर किसान बागवान की आवाज को उठाते रहेंगे. इसके बाद उन्होंने एक रैली का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने थुनाग बजार से होते हुए संयुक्त कार्यालय तक रैली का आयोजन किया और उसके बाद महेंद्र राणा ने अपना नामांकन पत्र दर्ज किया. (Himachal Assembly Election 2022) (Seraj Assembly constituency)

चुनाव प्रचार समिति के संयोजक चंद्रकांत और नरेंद्र ठाकुर ने कहा पूरे सराज में घर-घर जा कर लोगों से वोट की अपील की जाएगी व इस चुनाव में सराज में ठेकेदारी के खिलाफ व सरकारी क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों से वोट मांगे जाएंगे व भारतीय जनता पार्टी की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ व कांग्रेस की चुप्पी पर निशाना साधते हुए हर वर्ग से महेंद्र राणा के फेवर में वोट अपील की जाएगी.
ये भी पढ़ें: टिकट न मिलने पर छलका दर्द, संगठन में चल रही गुटबाजी के बीच क्या मिशन रिपीट कर पाएगी बीजेपी?

सराज: हॉट सीट सराज विधानसभा क्षेत्र से जहां 19 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था वहीं, अब मुख्यमंत्री के समक्ष एक और चुनौती सामने आई है. यहां पर सीपीआईएम व सीपीआई ने अपना उम्मीदवार महेंद्र राणा को सराज में उतारा है मुख्यमंत्री के विरुद्ध उतारा है. इसी के तहत महेंद्र राणा ने शुक्रवार को एसडीम कार्यालय थुनाग में अपना नामांकन पत्र भरा. (CPI M candidate Mahendra Rana from Seraj) (Mahendra Rana files nomination from Seraj)

इससे पहले महेंद्र राणा और अन्य कार्यकर्ताओं ने थुनाग तहसील भवन के साथ एक निजी भूमि में जनसभा का आयोजन किया. इस अवसर पर महेंद्र राणा ने कहा कि सराज से आपका बेटा उतरा है इसलिए आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर मजदूर किसान बागवान की आवाज को उठाते रहेंगे. इसके बाद उन्होंने एक रैली का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने थुनाग बजार से होते हुए संयुक्त कार्यालय तक रैली का आयोजन किया और उसके बाद महेंद्र राणा ने अपना नामांकन पत्र दर्ज किया. (Himachal Assembly Election 2022) (Seraj Assembly constituency)

चुनाव प्रचार समिति के संयोजक चंद्रकांत और नरेंद्र ठाकुर ने कहा पूरे सराज में घर-घर जा कर लोगों से वोट की अपील की जाएगी व इस चुनाव में सराज में ठेकेदारी के खिलाफ व सरकारी क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों से वोट मांगे जाएंगे व भारतीय जनता पार्टी की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ व कांग्रेस की चुप्पी पर निशाना साधते हुए हर वर्ग से महेंद्र राणा के फेवर में वोट अपील की जाएगी.
ये भी पढ़ें: टिकट न मिलने पर छलका दर्द, संगठन में चल रही गुटबाजी के बीच क्या मिशन रिपीट कर पाएगी बीजेपी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.