मंडी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मंडी पुलिस के लिए भेजी गई मेडिकल उपकरणों की खेप सोमवार को मंडी पहुंच गई है.
इस सामग्री को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री को भेंट किया. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उपयोगी मेडिकल उपकरण भेजे हैं, जिन्हें हर जिले में पहुंचाया जा रहा है.
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कि इस मेडिकल सामग्री में फेस शील्ड, थर्मल स्कैनर, दस्ताने, N-95 मास्क, सैनिटाइजर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित रोगियों व परिवारों की सेवा में तत्पर जुटे हुए हैं.
जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर प्रदेश के हित में सराहनीय कार्य कर रहे हैं
अजय राणा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान से जुड़कर मानवता की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिल्ली से मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री भेजने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने मुश्किल वक्त में प्रदेश के हित में सराहनीय कार्य किया है.
'जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर का आभार'
वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने के लिए मेडिकल उपकरणों की सामग्री भेजने पर जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, जिला महामंत्री महेंद्र पाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए ऊर्जा मंत्री ने CM को भेंट किया 3.11 करोड़ रुपये का चेक