करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में काग्रेस ने पंचायती राज संगठन ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित करहै दी . इसकी घोषणा हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रमुख दीपक राठौर ने की. इस कार्यकारिणी में ब्लॉक के सभी चारों जिला परिषद वार्ड करसोग, सराहण, पांगना और बगशाड से कुल 32 पदाधिकारी चयनित किए गए हैं.
बता दें कि कार्यकारिणी का खण्ड समन्वयक दीपराम ठाकुर को बनाया गया है. इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 6 महासचिव 13 सचिव और 6 सदस्य शामिल किए गए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन की पालना करते हुए नव गठित कार्यकारणी की बैठक आयोजित होगी.
इस बैठक में संगठन की सुदृढता और आगामी पंचायत चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस प्रतिनिधियों को विजयी बनाने के बारे में चर्चा की जाएगी. यही नहीं बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रदेश भाजपा सरकार कामियों को घर-घर तक पहुंचाने के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा. ताकि वर्ष 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हो सके.
हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन सचिव भगत राम व्यास ने बताया कि करसोग ब्लॉक की कार्यकारिणी मनोनीत की गई है. उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में कुल 32 पदाधिकारी लिए गए हैं. जल्द की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी.
गौरतलब है कि हिमाचल में दिसंबर महीने में पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं.