धर्मपुर/मंडी: सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा व संयुक्त जांच कमेटी ने गुरुवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने टीहरा में सिविल अस्पताल व मोरला में प्राथमिक उपचार केंद्र के लिए जमीन का निरिक्षण किया.
बता दें कि टीहरा में सिविल अस्पताल व मोरला में प्राथमिक उपचार केंद्र का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है. गुरूवार को सीएमओ मंडी व संयुक्त जांच कमेटी ने मिलकर दोनों अस्पतालों के लिए जमीन की जांच की. इसके बाद दोनों की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी और अस्पताल निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. टीहरा में 50 बिस्तरों का सिविल अस्पताल बनाया जाएगा.
अस्पताल का आर्किटेक्चर लोनिवि के चीफ आर्किटेक्ट बनाएगें, जिसके बाद भवन निर्माण का काम शुरू होगा. दोनों अस्पतालों के निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू करवाकर समय पर भवन तैयार करके जनता को समर्पित किया जाएगा. साथ ही सीएमओ और टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसदा हवाणी व सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा का भी निरिक्षण किया. लोनिवि मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ईं. जयपाल नायक ने बताया कि विभाग के अधिकारी दोनों भवनों का आर्किटेक्चर बनाने में लग गए है. इसे जल्द पूरा करके टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों संग की बैठक