सराज: सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष के गृह क्षेत्र थुनाग में रविवार को भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से मिले. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं दो से चार फीट कीचड़ में चल सभी प्रभावित दुकानदारों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना. मुख्यमंत्री ने इस दौरान थुनाग में बाढ़ प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 1 बजे रैनगलू हैलीपेड से थुनाग बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित समूचे थुनाग बाजार में भारी मलबे और कीचड़ की परवाह किए बिना पूरे बाजार का पैदल निरीक्षण किया. लोक निर्माण विभाग ने कीचड़ से बचाव के लिए सड़क की बाईं ओर फट्टे रख अस्थाई रास्ता बनाया था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उस रास्ते को छोड़ भरे कीचड़ में जाकर प्रभावित दुकानदारों हर दुकान-मकान को हुई क्षति का जायजा लेकर सभी व्यापारियों का हाल चाल जाना.
-
Visited Thunag today to assess the damages caused by the calamity. Heartbreaking scenes, but we are committed to providing immediate relief and support to the affected. Working tirelessly to restore normalcy and rebuild lives. #ThunagStrong #ReliefEfforts pic.twitter.com/ehn0hDugBr
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Visited Thunag today to assess the damages caused by the calamity. Heartbreaking scenes, but we are committed to providing immediate relief and support to the affected. Working tirelessly to restore normalcy and rebuild lives. #ThunagStrong #ReliefEfforts pic.twitter.com/ehn0hDugBr
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 13, 2023Visited Thunag today to assess the damages caused by the calamity. Heartbreaking scenes, but we are committed to providing immediate relief and support to the affected. Working tirelessly to restore normalcy and rebuild lives. #ThunagStrong #ReliefEfforts pic.twitter.com/ehn0hDugBr
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 13, 2023
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने थुनाग बाजार की सभी दुकान में जाकर प्रभावितों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बाजार से मलबा हटाने के कार्य में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए. इस मौके पर उपायुक्त मंडी एसपी मंडी सहित स्थानीय पंचायत प्रधान धनेश्वर सिंह उप प्रधान खेम सिंह सहित कांग्रेस पार्टी प्रदेश महामंत्री चेतराम ठाकुर विजयपाल राजेन्द्र शर्मा पीसी चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.