मंडी: मंडी शहर के बीचों बीच सबसे पुराने स्कूल यू ब्लाक की प्राचीन इमारत को गिरा कर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग व शापिंग मॉल विरोध लगातार जारी है. टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजनीश शर्मा ने विजय सेन स्कूल मंडी का मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष रखा. रजनीश शर्मा ने कहा कि पिछले 5 सालों में जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार और मंडी विधायक अनिल शर्मा की मिलीभगत द्वारा विजय सेन स्कूल की यू ब्लॉक की जमीन को पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए दे दिया. (CM Sukhu on Vijay Sen School Mandi Case)
उन्होंने कहा कि स्कूल की साढ़े पांच बीघा जमीन को स्कूल से जबरन छीन कर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए उनके सुपुर्द कर दिया. उन्होंने कहा कि अनिवार्य शिक्षा की रक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी भी शिक्षण संस्थान में स्कूल की जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित रखा गया है, लेकिन भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर स्कूल की जमीन को हथिया लिया. प्रतिनिधिमंडल ने यू ब्लॉक को तोड़ने और जमीन हस्तांतरण के संगीन मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. (Vijay Sen School Mandi Case)
बता दें कि पार्किंग और शॉपिंग मॉल को बनाने में करीबन 100 करोड की लागत आनी है. जिसकी आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रखी है. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा विजय सेन स्कूल बचाओ अभियान के प्रतिनिधिमंडल व विजय सेन स्कूल बचाओ अभियान के संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश शर्मा को आश्वस्त किया गया कि शिक्षा मंदिर के अंदर व्यावसायिक गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुक्खू ने आश्वस्त किया कि इस पर तुरंत संज्ञान लेकर उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की आर्थिक गाड़ी को पटरी पर लाने की चुनौती, इनोवेटिव आइडियाज पर काम कर रहे सीएम सुखविंदर सिंह