मंडी: मंडी जिला में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दो गुटों के बीच में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. वहीं, खूनी झड़प का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है.
गत रात्रि को शहर में पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात इस कदर बढ़ गई कि बाहरी राज्य से आए पर्यटकों ने तेजधार हथियार से स्थानीय युवाओं पर हमला कर दिया. जिसमें एक युवक की उंगली कट गई है, वहीं दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं.
पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बीच में किसी बात को लेकर बहस
मिली जानकारी के अनुसार रोटरी चौक के पास चार पर्यटकों व तीन स्थानीय लोगों के बीच में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. जिसमें एक पर्यटक ने स्थानीय युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और युवक की उंगली कट गई. खूनी झड़प की इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
पर्यटकों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खूनी संघर्ष की इस घटना के बाद पर्यटक मनाली की तरफ रवाना हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है.
वहीं, मंडी जिला में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले कुछ युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो मंडी शहर के महामृत्युंजय चौक का बताया जा रहा था. जिसमें 4 युवा आधी रात को चौक पर शराब के नशे में चूर होकर, गाड़ी में जोर जोर से गाने बजाकर जमकर हुड़दंग मचा रहे थे. जिसको लेकर भी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- खबर का असर! मेडिकल कॉलेज में शेड का निर्माण शुरू, 10 लाख रुपये आएगी लागत