मंडी: जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामले में बल्ह पुलिस ने एक युवक को 19.60 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
19.60 ग्राम चिट्टा बरामद
जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस की टीम ने हेड कांस्टेबल नेकराम के नेतृत्व में कुम्मी क्षेत्र में एक युवक के घर की तलाशी ली गई. पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के घर से 19.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने 25 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला दर्ज
मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल पटियाल ने की है. डीएसपी ने कहा कि युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: करसोग में आवारा पशुओं का आतंक, लोग हो रहे परेशान