करसोग/मंडी : वीरवार को ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और मास्क ना पहनने वालों के पुलिस ने चालान काटे. जानकार के मुताबिक पुलिस चारकुफरी में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे गए.
पुलिस चौकी पांगणा ने इस दौरान बसों की भी जांच भी की. पुलिस ने ये सुनिश्चित किया किया कि बस में मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं. मास्क ना पहनने वालों के पुलिस ने चालान काटे. पुलिस ने इस दौरान सात लोगों के चालान काटे. मास्क ना पहनने पर एक बाइक चालक का चालान काटा गया.
करसोग में ट्रैफिक नियमों की पालना और मास्क पहनने के फायदों के बारे में पुलिस कई बार लोगों को जागरूक कर चुकी है. वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसके अतिरिक्त पुलिस समय समय पर जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना ना कर लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. पुलिस ने अब ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
पांगणा पुलिस चौकी के प्रभारी नारायण लाल ने बताया कि चारकुफरी में वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे गए. इस दौरान एक बाइक सवार का चालान मास्क नहीं पहनने पर बनाया गया.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत, जिला कांगड़ा के व्यक्ति ने तोड़ा दम