ETV Bharat / state

सड़क पर आराम कर रहे मजदूर पर गिरी कार, कार चालक और मजदूर दोनों की मौत - सड़क पर आराम कर रहे मजदूर पर गिरी कार

बुधवार को दोपहर बाद तेवन गांव के कैवीधार गाड़ी नंबर एचपी 06-ए-9926 जो केवीधार से कोटलू की ओर आ रही थी. जिसमें 2 लोग सवार थे, लेकिन कैवीधार से 1 किलोमीटर आगे भनोग मे गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे दूसरे रोड में आराम कर रहे नेपाली मजदूर के ऊपर गिर गई.

दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 7:43 PM IST

करसोग: जिला मंडी में करसोग उपमंडल के तेवन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर बाद तेवन गांव के कैवीधार गाड़ी नंबर एचपी 06 ए 9926 जो केवीधार से कोटलू की ओर आ रही थी. जिसमें 2 लोग सवार थे, लेकिन कैवीधार से 1 किलोमीटर आगे भनोग मे गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे दूसरे रोड में आराम कर रहे नेपाली मजदूर के ऊपर गिर गई.

वीडियो.

इस दौरान मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं जिसमें गाड़ी चालक ने भी मौके पर दम तोड़ दिया. गाड़ी मालिक लाल चंद पुत्र मंगतराम गांव फिरनू जिसकी उम्र 45 वर्ष है खुद चला रहा था, वहीं उसके साथ बैठे दूसरे व्यक्ति बिहारी लाल पुत्र अनंतराम गांव जैई उम्र 55 वर्ष इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है.

इस हादसे में नेपाली मजदूर रणवीर सिंह जो कि गांव में कमांडो के नाम से जाना जाता है. सड़क पर आराम से सो रहा था तभी अचानक उसके ऊपर कार गिर गई और उसने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम वीरवार को होगा, वहीं प्रशासन ने मृतक को 20,000 और घायल को पांच हजार की फौरी राहत जारी की है. नेपाली मजदूर के परिजनों से अभी संपर्क नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें- नर्स सुसाइड मामले में वार्ड सिस्टर ने HC में लगाई जमानत की अर्जी, पुलिस अभी तक खाली हाथ

करसोग: जिला मंडी में करसोग उपमंडल के तेवन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर बाद तेवन गांव के कैवीधार गाड़ी नंबर एचपी 06 ए 9926 जो केवीधार से कोटलू की ओर आ रही थी. जिसमें 2 लोग सवार थे, लेकिन कैवीधार से 1 किलोमीटर आगे भनोग मे गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे दूसरे रोड में आराम कर रहे नेपाली मजदूर के ऊपर गिर गई.

वीडियो.

इस दौरान मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं जिसमें गाड़ी चालक ने भी मौके पर दम तोड़ दिया. गाड़ी मालिक लाल चंद पुत्र मंगतराम गांव फिरनू जिसकी उम्र 45 वर्ष है खुद चला रहा था, वहीं उसके साथ बैठे दूसरे व्यक्ति बिहारी लाल पुत्र अनंतराम गांव जैई उम्र 55 वर्ष इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है.

इस हादसे में नेपाली मजदूर रणवीर सिंह जो कि गांव में कमांडो के नाम से जाना जाता है. सड़क पर आराम से सो रहा था तभी अचानक उसके ऊपर कार गिर गई और उसने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम वीरवार को होगा, वहीं प्रशासन ने मृतक को 20,000 और घायल को पांच हजार की फौरी राहत जारी की है. नेपाली मजदूर के परिजनों से अभी संपर्क नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें- नर्स सुसाइड मामले में वार्ड सिस्टर ने HC में लगाई जमानत की अर्जी, पुलिस अभी तक खाली हाथ

Intro:करसोग के तेवन में हुआ दर्दनाक हादसा, कार में थे दो सवार, गंभीर रूप से घायल एक आईजीएमसी रेफरBody:सड़क में आराम कर रहे मजदूर पर गिरी कार , मजदूर सहित चालक की भी मौत, मालिक खुद चला रहा था गाड़ी

करसोग
करसोग के तेवन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर बाद तेवन गांव के
कैवीधार गाड़ी नंबर एचपी 06 ए 9926 जो केवीधार से कोटलु की ओर आ रही थी। जिसमें 2 लोग सवार थे, लेकिन कैवीधार से 1 किलोमीटर आगे भनोग मे गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे दूसरे रोड में आराम कर रहे नेपाली मजदुर के ऊपर गिर गई। इस दौरान मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं जिसमें गाड़ी चालक ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। गाड़ी मालिक लाल चंद पुत्र मंगतराम गांव फिरनु जिसकी उम्र 45 वर्ष है खुद चला रहा था। वहीं उसके साथ बैठे दूसरे व्यक्ति बिहारी लाल पुत्र अनंतराम गांव जैई उम्र 55 वर्ष इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है। इस हादसे में नेपाली मजदूर रणवीर सिंह जो कि गांव में कमांडो के नाम से जाना जाता है सड़क पर आराम स्व सो रहा था तभी अचानक उसके ऊपर कार गिर गई और उसने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवो का पोस्टर्मटप वीरवार को होगा। वहीं प्रशासन ने मृतक को 20000 और घायल को पांच हजार की फौरी राहत जारी की है। वही नेपाली मजदूर के परीजनों से अभी संपर्क नहीं हो सका है।Conclusion:थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवो का पोस्टर्मटप वीरवार को होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.