ETV Bharat / state

ITI मंडी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन, 75 युवाओं को मिला रोजगार - himachal pradesh news

मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया. साक्षात्कार में 115 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें 75 युवाओं का सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड के लिए चयन किया गया.

Campus interview organized at ITI Mandi, आईटीआई मंडी में आयोजित कैंपस इंटरव्यू
फोटो.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 10:20 PM IST

मंडी: मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया. एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों को भरने के लिए युवाओं के साक्षात्कार लिए गए. साक्षात्कार में 115 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें 75 युवाओं का सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड के लिए चयन किया गया.

संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच में रखी गई थी. उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के दौरान डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि के लिए कंपनी द्वारा विभिन्न युवाओं का चयन किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

कंपनी की तरफ से मिलेंगी ये सुविधाएं

उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से 2020 के पास आउट अभ्यर्थियों के लिए इस कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. वहीं, इस मौके पर एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हरीश राघव ने बताया कि केंपस इंटरव्यू के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से प्रतिमाह 19400 रुपए वेतन दिया जाएगा, साथ ही पीएफ, ईएसआई, सब्सिडाइज्ड कैंटीन, यूनिफार्म, सेफ्टी शूज, चिकित्सा बीमा व डोर मेट्री की सुविधा भी कंपनी की तरफ से प्रदान की जाएगी.

7 माह के लिए अभ्यर्थियों को ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा

उन्होंने बताया कि पहले 7 माह के लिए अभ्यर्थियों को ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा उसके पश्चात कंपनी की परफॉर्मेंस पर युवाओं का नियमितीकरण किया जाएगा. इस मौके पर संस्थान की ट्रेनिंग काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- मैंने जो कहा है वह मेरी चिंताओं को दर्शाता है : आनंद शर्मा

मंडी: मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया. एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों को भरने के लिए युवाओं के साक्षात्कार लिए गए. साक्षात्कार में 115 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें 75 युवाओं का सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड के लिए चयन किया गया.

संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच में रखी गई थी. उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के दौरान डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि के लिए कंपनी द्वारा विभिन्न युवाओं का चयन किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

कंपनी की तरफ से मिलेंगी ये सुविधाएं

उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से 2020 के पास आउट अभ्यर्थियों के लिए इस कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. वहीं, इस मौके पर एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हरीश राघव ने बताया कि केंपस इंटरव्यू के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से प्रतिमाह 19400 रुपए वेतन दिया जाएगा, साथ ही पीएफ, ईएसआई, सब्सिडाइज्ड कैंटीन, यूनिफार्म, सेफ्टी शूज, चिकित्सा बीमा व डोर मेट्री की सुविधा भी कंपनी की तरफ से प्रदान की जाएगी.

7 माह के लिए अभ्यर्थियों को ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा

उन्होंने बताया कि पहले 7 माह के लिए अभ्यर्थियों को ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा उसके पश्चात कंपनी की परफॉर्मेंस पर युवाओं का नियमितीकरण किया जाएगा. इस मौके पर संस्थान की ट्रेनिंग काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- मैंने जो कहा है वह मेरी चिंताओं को दर्शाता है : आनंद शर्मा

Last Updated : Mar 2, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.