मंडी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में लॉकडाउन के सात महीने बाद मंगलवार को निजी कंपनी द्वारा कैंपस इंटरव्यू लिए गए. इस कैंपस इंटरव्यू में वेल्डर 30 पद, फीटर 30 पद, प्लंबर 20 पद भरे जाएंगे.
इस दौरान संस्थान के लगभग 100 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार की प्रक्रिया में हिस्सा लिया. मौके पर ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी लता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को मानदेय मूल 7500 ₹ और HRA 400 ₹ व कुल 8200 ₹ प्रतिमाह दिया जाएगा.
इसी के साथ उपस्थिति अलाउंस 800 रूपए रहेगा और पूरा महीना एक भी छुट्टी ना करने पर 500 रूपए अलग से दिया जाएगा. वार्षिक बोनस के रूप में 16,800 रूपए दिवाली के समय दिया जाएगा.
इसके साथ अन्य सुविधाएं जैसे ईपीएफ और ईएसआईसी, ग्रेच्युटी और छुट्टियां जो की कंपनी पॉलिसी के अनुसार रहेंगी दी जाएंगी और उचित मूल्य पर खाने के लिए कैंटीन की सुविधा भी रहेगी.
वहीं, ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी लता देवी ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी यहां से चयनित किए जाएंगे. उन्हें अनुबंध के आधार नहीं बल्कि स्थाई नौकरी के लिए चयनित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी के रेगुलेटिड एक्ट के तहत हर प्रकार की सुविधाएं चयनितअभ्यर्थियों को दी जाएंगी.