मंडी: हिमाचल में पुरानी पेंशन केवल भाजपा की सरकार ही देगी. ये बात पश्चिम बंगाल के प्रभारी और हिमाचल के पूर्व भाजपा प्रभारी मंगल पांडे ने रविवार को सराज में भाजपा की विजय संकल्प रैली के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ओपीएस देने की घोषणा कर दी है और इस पर कमेटी ने काम भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा कर्मचारियों के हित में फैसले लिए हैं और आगे भी लेती रहेगी. (BJP Vijay Sankalp rally in Seraj).
उन्होंने कहा कि मैं पूरी जम्मेदारी के साथ कहता हूं, हमने OPS को बहाल करने का मन बना लिया है. हिमाचल में OPS सिर्फ भाजपा ही बहाल कर पाएगी और कोई नहीं. मंगल पांडे ने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रम न फैलाएं और गलतफहमी में भी न रहे की आपकी सरकार आने वाली है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को बस गुमराह कर रही है. (Mangal pandey in BJP rally in Seraj).
बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से ओपीएस बहाल करने की मांग चली आ रही है. ओपीएस बहाल करने को लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल भी की, लेकिन प्रदेश सरकार ने ओपीएस को बहाल नहीं किया. वहीं, चुनावी बेला में जहां कांग्रेस ने सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन को बहाल करने की गांरटी दी है. वहीं, अब भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि केवल डबल इंजन की सरकार ही ओपीएस को बहाल करेगी.
ये भी पढे़ं: नेहरू ने बोया था देश की बर्बादी का बीज: किरेन रिजिजू