ETV Bharat / state

निश्चित तौर पर कोरोना के बाद महंगाई बढ़ी है, लोगों को जल्द मिलेगी राहत: खुशाल ठाकुर - मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर

मंडी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ने करसोग में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान महंगाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना के बाद महंगाई बढ़ी है. जिसको लेकर केंद्र की सरकार भी चिंतित है. इसका हल निकलेगा.

करसोग में लोगों से मिले ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर
करसोग में लोगों से मिले ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:22 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को मंडी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह करसोग पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी ने शाकरा, तत्तापानी, थली, जस्सल, धरमोड़, चुराग, चिंडी, बखरौट व ममेल में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से समर्थन मांगा.

खुशाल ठाकुर ने मुख्य बाजारों में हर दुकान में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान महंगाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना के बाद महंगाई बढ़ी है. जिसको लेकर केंद्र की सरकार भी चिंतित है. इसका हल निकलेगा. हमें पीएम मोदी पर पूर्ण विश्वास है. उन्होंने कहा कि महंगाई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी महंगाई हुई है, लेकिन कोरोना काल की वजह से समस्या अधिक दिख रही है, लेकिन इसका समाधान निकाला जाएगा.

वीडियो

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जहां तक बेरोजगारी की बात है, केंद्र सरकार इस विषय को लेकर गंभीर है. मंडी संसदीय क्षेत्र में अभी तक किन्नौर, लाहौल-स्पीति, रामपुर, मंडी, सदर द्रंग, सुंदरनगर, करसोग आदि कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. मतदान के लिए अब बहुत कम समय शेष बचा है. इसलिए बाकी बचे विधानसभा क्षेत्रों का भी दौरा किया जाएगा. लोगों से संवाद करने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए पूरा प्रयास रहेगा.

खुशाल ठाकुर ने कहा कि अभी तक जिन क्षेत्रों में जाकर दौरा किया है, वहां लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. इसके लिए वे जनता के आभारी रहेंगे. इस दौरान स्थानीय विधायक हीरा लाल सहित करसोग मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर व पंचायत समिति के अध्यक्ष भास्कर शर्मा चुनाव प्रचार अभियान में शामिल रहे.

वहीं, उपमंडल करसोग के तहत ममेल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीमाओं पर दिन रात देश की रक्षा करते हुए फौजियों को जो मेडल मिलते हैं, वही उनकी असल कमाई होती है. खुशाल ठाकुर ने कहा कि ये ठीक है कि वीरभद्र सिंह बहुत सम्मानित मुख्यमंत्री रहे हैं. इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं और न ही प्रत्याशी के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर कुछ कहना मेरी आदत है. हां कम से कम इतना तो फर्क होना चाहिए कि मेडल क्यों लगाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन और जाहू हवाई अड्डे के निर्माण पर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कही ये बात

करसोग: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को मंडी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह करसोग पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी ने शाकरा, तत्तापानी, थली, जस्सल, धरमोड़, चुराग, चिंडी, बखरौट व ममेल में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से समर्थन मांगा.

खुशाल ठाकुर ने मुख्य बाजारों में हर दुकान में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान महंगाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना के बाद महंगाई बढ़ी है. जिसको लेकर केंद्र की सरकार भी चिंतित है. इसका हल निकलेगा. हमें पीएम मोदी पर पूर्ण विश्वास है. उन्होंने कहा कि महंगाई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी महंगाई हुई है, लेकिन कोरोना काल की वजह से समस्या अधिक दिख रही है, लेकिन इसका समाधान निकाला जाएगा.

वीडियो

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जहां तक बेरोजगारी की बात है, केंद्र सरकार इस विषय को लेकर गंभीर है. मंडी संसदीय क्षेत्र में अभी तक किन्नौर, लाहौल-स्पीति, रामपुर, मंडी, सदर द्रंग, सुंदरनगर, करसोग आदि कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. मतदान के लिए अब बहुत कम समय शेष बचा है. इसलिए बाकी बचे विधानसभा क्षेत्रों का भी दौरा किया जाएगा. लोगों से संवाद करने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए पूरा प्रयास रहेगा.

खुशाल ठाकुर ने कहा कि अभी तक जिन क्षेत्रों में जाकर दौरा किया है, वहां लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. इसके लिए वे जनता के आभारी रहेंगे. इस दौरान स्थानीय विधायक हीरा लाल सहित करसोग मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर व पंचायत समिति के अध्यक्ष भास्कर शर्मा चुनाव प्रचार अभियान में शामिल रहे.

वहीं, उपमंडल करसोग के तहत ममेल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीमाओं पर दिन रात देश की रक्षा करते हुए फौजियों को जो मेडल मिलते हैं, वही उनकी असल कमाई होती है. खुशाल ठाकुर ने कहा कि ये ठीक है कि वीरभद्र सिंह बहुत सम्मानित मुख्यमंत्री रहे हैं. इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं और न ही प्रत्याशी के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर कुछ कहना मेरी आदत है. हां कम से कम इतना तो फर्क होना चाहिए कि मेडल क्यों लगाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन और जाहू हवाई अड्डे के निर्माण पर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कही ये बात

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.