मंडी: पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों में सरकार द्वारा जमा की जाने वाली राशि को निकालने के लिए अप्रैल माह के लिए एक अलग व्यवस्था लागू की गई है. बैंक शाखाओं एवं एटीएम पर अनावश्यक रूप से भीड़ न हो इसलिए जमा राशि निकालने के लिए खातों के अंतिम अंक के हिसाब से तिथियां निर्धारित की गई हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' की घोषणा की है. इस पैकेज के तहत पीएमजेडीवाई महिला खाताधारकों को अगले तीन महीनों के दौरान प्रति माह 500 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 2 अप्रैल को राशि जमा करवाई गई है. इसका भुगतान 3 अप्रैल को किया जाएगा. वहीं, जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है वो 4 अप्रैल को अपने जनधन खाते से सरकार द्वारा जमा राशि निकाल सकते हैं. इसी तर्ज पर जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है वह 7 अप्रैल को जनधन खातों से ये राशि निकाल सकते हैं.
इसके अलावा जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है उसका भुगतान 8 अप्रैल को किया जाएगा. डीसी मंडी ने कहा कि जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है उसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जाएगा. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बैंकों एवं एटीएम पर अनावश्यक भीड़ से बचने एवं सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन करने के लिए यह व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: निजामुद्दीन तबलीगी जमात मामले में पुलिस को मिली 34 लोगों के मोबाइल की लोकेशन, पढ़ें पूरी खबर