ETV Bharat / state

मंडी में ब्यास का रौद्र रूप, देखते ही देखते तिनके की तरह बह गई आधा दर्जन गाड़ियां, पानी में डूबा महादेव मंदिर

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 11:18 AM IST

ब्यास किनारे स्थित पंचवक्त्र महादेव का मंदिर 25 प्रतिशत से अधिक पानी में डूब गया है. वहीं, मंडी शहर के वार्ड नंबर-13 में श्मशानघाट के पास पार्क की गई नगर परिषद और स्थानीय लोगों की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पानी में बह गई हैं.

Beas river's water level rises

मंडी: भारी बारिश के कारण मंडी जिला में भी भारी तबाही मची है. बीते कल से हो रही लगातार बारिश के कारण सामान्य जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हुआ ही है, लेकिन करोड़ों का नुकसान भी जिला के लोगों को झेलना पड़ रहा है.

राहत की बात यह है कि जिला में अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. ब्यास नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है जो काफी भयंकर लग रहा है. आपको बता दें ब्यास नदी का ऐसा रौद्र रूप 1995 में दिखा था. सितंबर 1995 को मनाली के पास बादल फटने के कारण ब्यास नदी ने खूब तबाही मचाई थी.

उस वक्त नदी का जलस्तर ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल को छू गया था. हालांकि पिछले साल भी भारी बारिश के कारण नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस बार यह उससे भी ज्यादा है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विक्टोरिया पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

ब्यास किनारे स्थित पंचवक्त्र महादेव का मंदिर 25 प्रतिशत से अधिक पानी में डूब गया है. वहीं, मंडी शहर के वार्ड नंबर-13 में शमशानघाट के पास पार्क की गई नगर परिषद और स्थानीय लोगों की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पानी में बह गई हैं.

वीडियो.

इससे लाखों का नुकसान हो गया है. वहीं घरों में पानी घुसने के कारण लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया है और सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं. वहीं नदी में एक जेसीबी भी डूब गई है और बहने की कगार पर पहुंच गई हैं.

नुकसान का जायजा लेने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर खुद मौके पर जा रहे हैं. डीसी मंडी के अनुसार जिला के अधिकतर मार्ग बंद हैं और इन्हें खोलने का तुरंत प्रभाव से कार्य किया जा रहा है. भूस्खलन के कारण यह मार्ग बाधित हुए हैं, जबकि दवाड़ा के पास नदी का पानी नेशनल हाईवे पर आने के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक किसी जानी नुकसान की जानकारी नहीं है. वहीं उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्राओं को टालने की अपील की है क्योंकि मौसम विभाग ने आज भी जिला में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. उधर, बालीचौकी में तीर्थन उफान पर है. खतरे को देखते हुए बाजार खाली करवा दिया गया है. यहां दो खोखे बह गए हैं.

ये भी पढ़ेंः शिमला में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 3 की मौत, 1 गंभीर घायल

मंडी: भारी बारिश के कारण मंडी जिला में भी भारी तबाही मची है. बीते कल से हो रही लगातार बारिश के कारण सामान्य जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हुआ ही है, लेकिन करोड़ों का नुकसान भी जिला के लोगों को झेलना पड़ रहा है.

राहत की बात यह है कि जिला में अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. ब्यास नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है जो काफी भयंकर लग रहा है. आपको बता दें ब्यास नदी का ऐसा रौद्र रूप 1995 में दिखा था. सितंबर 1995 को मनाली के पास बादल फटने के कारण ब्यास नदी ने खूब तबाही मचाई थी.

उस वक्त नदी का जलस्तर ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल को छू गया था. हालांकि पिछले साल भी भारी बारिश के कारण नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस बार यह उससे भी ज्यादा है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विक्टोरिया पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

ब्यास किनारे स्थित पंचवक्त्र महादेव का मंदिर 25 प्रतिशत से अधिक पानी में डूब गया है. वहीं, मंडी शहर के वार्ड नंबर-13 में शमशानघाट के पास पार्क की गई नगर परिषद और स्थानीय लोगों की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पानी में बह गई हैं.

वीडियो.

इससे लाखों का नुकसान हो गया है. वहीं घरों में पानी घुसने के कारण लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया है और सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं. वहीं नदी में एक जेसीबी भी डूब गई है और बहने की कगार पर पहुंच गई हैं.

नुकसान का जायजा लेने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर खुद मौके पर जा रहे हैं. डीसी मंडी के अनुसार जिला के अधिकतर मार्ग बंद हैं और इन्हें खोलने का तुरंत प्रभाव से कार्य किया जा रहा है. भूस्खलन के कारण यह मार्ग बाधित हुए हैं, जबकि दवाड़ा के पास नदी का पानी नेशनल हाईवे पर आने के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक किसी जानी नुकसान की जानकारी नहीं है. वहीं उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्राओं को टालने की अपील की है क्योंकि मौसम विभाग ने आज भी जिला में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. उधर, बालीचौकी में तीर्थन उफान पर है. खतरे को देखते हुए बाजार खाली करवा दिया गया है. यहां दो खोखे बह गए हैं.

ये भी पढ़ेंः शिमला में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 3 की मौत, 1 गंभीर घायल

Intro:मंडी। भारी बारिश के कारण मंडी जिला में भी भारी तबाही मची है। बीते कल से हो रही लगातार बारिश के कारण सामान्य जनजीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है लेकिन करोड़ों का नुकसान भी जिला के लोगों को झेलना पड़ रहा है। राहत की बात यह है कि अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ब्यास नदी के जलस्तर में लगातार ईजाफा हो रहा है और यह इतिहास दोहराने की तरफ बढ़ रहा है।


Body:सितंबर 1995 को मनाली के पास बादल फटने के कारण ब्यास नदी ने खूब तबाही मचाई थी। उस वक्त नदी का जलस्तर ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल को छू गया था। हालांकि पिछले साल भी भारी बारिश के कारण नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई थी लेकिन इस बार उससे भी ज्यादा है। नदी का जलस्तर लगातार बढ रहा है। पंचवक्त्र महादेव का मंदिर 25 प्रतिशत से अधिक पानी में डूब गया है। वहीं मंडी शहर के वार्ड नंबर 13 में शमशानघाट के पास पार्क की गई नगर परिषद और स्थानीय लोगों की करीब आधा दर्जन गाडि़यां पानी में बह गई हैं। इससे लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं घरों में पानी घुसने के कारण लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया है और सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं। वहीं नदी में एक जेसीबी भी डूब गई है और बहने की कगार पर पहुंच गई है। नुकसान का जायजा लेने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर खुद मौके पर जा रहे हैं। डीसी मंडी के अनुसार जिला के अधिकतर मार्ग बंद हैं और इन्हें खोलने का तुरंत प्रभाव से कार्य किया जा रहा है। भूस्खलन के कारण यह मार्ग बाधित हुए हैं जबकि दवाड़ा के पास नदी का पानी नेशनल हाईवे पर आने के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक किसी जानी नुकसान की जानकारी नहीं है। वहीं उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्राओं को टालने की अपील की है क्योंकि मौसम विभाग ने आज भी जिला में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। उधर, बालीचौकी में तीर्थन उफान पर है। खतरे को देखते हुए बाजार खाली करवा दिया गया है। यहां 2 खोखे बह गए हैं।

बाइट - स्थानीय निवासी
बाइट - स्थानीय निवासी
बाइट - ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडी




Conclusion:
Last Updated : Aug 19, 2019, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.