मंडी: जिला मंडी की बल्ह पुलिस की टीम ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए 918 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार देर शाम थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान के निर्देशानुसार बल्ह पुलिस के सब इंस्पेक्टर चेतन कुमार अपनी टीम सहित किरतपुर-मनाली फोरलेन पर नागचला के समीप नाकाबंदी पर रूटीन चेकिंग पर मौजूद थे.
इस दौरान मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही अप्लाइड फॉर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उसमें बैठे दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गए. शक होने पर जब बल्ह पुलिस की ने गाड़ी की तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से 918 ग्राम चरस बरामद की गई. जिस पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान गुड़गांव हरियाणा निवासी जगदीप व सोनू के रूप में हुई है.
वहीं, थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने कहा है कि बल्ह पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा चाहे वो कितनी भी ऊंची पहुंच वाले क्यों न हो तथा भविष्य में भी निरंतर ऐसी कार्रवाई होती रहेगी जिसके लिए बल्ह पुलिस सदैव तैयार है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर देव राज ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि चरस की यह खेप कहां से लाई जा रही थी तथा कहां पर पहुंचाई जानी थी.
ये भी पढ़ें- क्या 4 जनवरी से पहले बदल जाएंगे हिमाचल के डीजीपी ? सुक्खू सरकार के पास क्या ऑप्शन हैं ?