ETV Bharat / state

Balh Assembly Seat: आरक्षित सीट बल्ह पर प्रकाश चौधरी और इंद्र सिंह की बिग फाइट, सीट पर कांग्रेस का प्रभाव ज्यादा - हिमाचल में चुनाव

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. बल्ह विधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 77.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी और भाजपा प्रत्याशी इंद्र सिंह चुनावी मैदान में हैं. (Balh Assembly Seat) (Inder Singh VS Prakash Chaudhary) (Himachal Assembly Election 2022 Result)

Balh Assembly Seat
बल्ह विधानसभा सीट
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:05 PM IST

बल्ह/मंडी: बल्ह विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. बल्ह भी मंडी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मंडी जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया था. इंद्र सिंह ने 12 हजार के मार्जिन से जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश चौधरी को हराया था. इस बार भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला होगा. (Balh Assembly Constituency Election Result) (Balh Assembly Seat)

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी- प्रकाश चौधरी का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. बल्ह सीट पर कांग्रेस का प्रभाव ज्यादा रहा है. 2012 और 2007 में प्रकाश चौधरी ने इस सीट पर कब्जा किया. 1998 में हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर लड़े और जीते. प्रकाश चौधरी एमए पास हैं. प्रकाश चौधरी डेढ़ करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं. प्रकाश चौधरी पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं हैं.

कौन है भाजपा प्रत्याशी इंद्र सिंह- भाजपा के प्रत्याशी इंदर सिंह अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और उन्होंने 2017 में इस सीट को बीजेपी के नाम किया था. इंदर सिंह ने शाहपुर आईआईटी से डिप्लोमा किया है. इंदर सिंह दो करोड़ से ज्यादा के चल अचल संपत्ति के मालिक हैं. इंदर सिंह पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

बल्ह व‍िधानसभा सीट पर इतने प्रत्याशी- बल्ह विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है. यहां से कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरें हैं. यहां से प्रकाश चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी है. इंदर सिंह भाजपा के हैं. बसपा से प्रेम कुमार, आम आदमी पार्टी से तारा चंद और जीवन राम आरडीपी से चुनाव लड़ रहे हैं. (Balh Assembly Constituency)

बल्ह में ये थे जनता के मुद्दे- यहां पर जनता के मुख्य मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की बदहाल स्थिति और पानी की समस्या है. ऐसे में जनता कौन से प्रत्याशी और पार्टी पर अपना भरोसा जताएगी ये तो 8 दिसंबर को ही पता चल पाएगा. खैर मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है. दोनों ही पार्टियां अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही है. 8 दिसंबर को पता चल जाएगा कि हिमाचल में रिवाज बदलेगा या फिर राज बदलेगा.

बल्‍ह में मह‍िला वोटरों की संख्या ज्‍यादा- बल्‍ह व‍िधानसभा (एससी) सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 80165 है. इसमें पुरूष मतदाता 39479 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 40686 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 1336 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 81501 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. (Inder Singh VS Prakash Chaudhary)

बल्ह व‍िधानसभा सीट पर मतदान- 12 नवंबर को हुई वोटिंग में मंडी जिले में 75.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, बात करें बल्ह सीट की तो यहां मतदान 77.67 फीसदी हुआ है. बल्ह व‍िधानसभा सीट (एससी) सीट पर साल 2017 के चुनावों में भाजपा के इन्द्र सिंह को 34,704 वोट हास‍िल हुए थे और कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को दूसरे स्‍थान पर रहते हुए 21,893 मत प्राप्‍त हुए. (Voting in Balh Assembly Seat)

इंद्र स‍िंह ने प्रकाश चौधरी को 12,811 मतों से श‍िकस्‍त दी थी. जबक‍ि कांग्रेस के प्रकाश चौधरी 2007 और 2012 के लगातार दो बार चुनाव जीते हुए व‍िधायक के रूप में दंगल में उतरे थे. लेक‍िन भाजपा ने उनकी कड़ी पटखनी दी थी. इससे पहले 1998 में भी वह एचवीसी के ट‍िकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हास‍िल की थी. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के अलावा माकपा, जेएनपी, एचवीसी के प्रत्‍याशी भी अपनी मजबूत स्‍थ‍ित‍ि पेश कर चुके हैं और सीट पर फतह भी हास‍िल की है. 1972 में माकपा और 1977 में जेएनपी के टि‍कट पर तुलसी राम और 1998 में एचवीसी के ट‍िकट पर प्रकाश ने चुनाव जीता है.

भाजपा और कांग्रेस में दिलचस्प टक्कर- प्रकाश चौधरी की बल्ह में अच्छी पकड़ है. कांग्रेस से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार भी कांग्रेस को सीट से जीत के प्रकाश की उम्मीद दिख रही है. तो वहीं इंदर सिंह का प्रदर्शन पिछले चुनाव में ऐसा था कि उसकी चर्चा काफी हुई थी. बीजेपी को इस बार भी उम्मीद है कि इंदर का जादू चलेगा. (Himachal Assembly Election Result 2022) (Inder Singh VS Prakash Chaudhary)

दोनों नेताओं में जीत की चुनौती- दोनों नेताओं के सामने चुनौतियां भी कई हैं. सबसे बड़ी बात यहां के मतदाताओं के मूड को समझना आसान नहीं होता. बीजेपी के खाते में अब तक ये सीट तीन बार ही आई है ऐसे में इंदर सिंह की चुनौतियां ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Drang Assembly Seat: द्रंग सीट से गुरु चेले के बीच सियासी मुकाबला, यहां पर कांग्रेस का रहा है दबदबा

बल्ह/मंडी: बल्ह विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. बल्ह भी मंडी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मंडी जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया था. इंद्र सिंह ने 12 हजार के मार्जिन से जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश चौधरी को हराया था. इस बार भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला होगा. (Balh Assembly Constituency Election Result) (Balh Assembly Seat)

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी- प्रकाश चौधरी का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. बल्ह सीट पर कांग्रेस का प्रभाव ज्यादा रहा है. 2012 और 2007 में प्रकाश चौधरी ने इस सीट पर कब्जा किया. 1998 में हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर लड़े और जीते. प्रकाश चौधरी एमए पास हैं. प्रकाश चौधरी डेढ़ करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं. प्रकाश चौधरी पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं हैं.

कौन है भाजपा प्रत्याशी इंद्र सिंह- भाजपा के प्रत्याशी इंदर सिंह अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और उन्होंने 2017 में इस सीट को बीजेपी के नाम किया था. इंदर सिंह ने शाहपुर आईआईटी से डिप्लोमा किया है. इंदर सिंह दो करोड़ से ज्यादा के चल अचल संपत्ति के मालिक हैं. इंदर सिंह पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

बल्ह व‍िधानसभा सीट पर इतने प्रत्याशी- बल्ह विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है. यहां से कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरें हैं. यहां से प्रकाश चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी है. इंदर सिंह भाजपा के हैं. बसपा से प्रेम कुमार, आम आदमी पार्टी से तारा चंद और जीवन राम आरडीपी से चुनाव लड़ रहे हैं. (Balh Assembly Constituency)

बल्ह में ये थे जनता के मुद्दे- यहां पर जनता के मुख्य मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की बदहाल स्थिति और पानी की समस्या है. ऐसे में जनता कौन से प्रत्याशी और पार्टी पर अपना भरोसा जताएगी ये तो 8 दिसंबर को ही पता चल पाएगा. खैर मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है. दोनों ही पार्टियां अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही है. 8 दिसंबर को पता चल जाएगा कि हिमाचल में रिवाज बदलेगा या फिर राज बदलेगा.

बल्‍ह में मह‍िला वोटरों की संख्या ज्‍यादा- बल्‍ह व‍िधानसभा (एससी) सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 80165 है. इसमें पुरूष मतदाता 39479 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 40686 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 1336 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 81501 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. (Inder Singh VS Prakash Chaudhary)

बल्ह व‍िधानसभा सीट पर मतदान- 12 नवंबर को हुई वोटिंग में मंडी जिले में 75.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, बात करें बल्ह सीट की तो यहां मतदान 77.67 फीसदी हुआ है. बल्ह व‍िधानसभा सीट (एससी) सीट पर साल 2017 के चुनावों में भाजपा के इन्द्र सिंह को 34,704 वोट हास‍िल हुए थे और कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को दूसरे स्‍थान पर रहते हुए 21,893 मत प्राप्‍त हुए. (Voting in Balh Assembly Seat)

इंद्र स‍िंह ने प्रकाश चौधरी को 12,811 मतों से श‍िकस्‍त दी थी. जबक‍ि कांग्रेस के प्रकाश चौधरी 2007 और 2012 के लगातार दो बार चुनाव जीते हुए व‍िधायक के रूप में दंगल में उतरे थे. लेक‍िन भाजपा ने उनकी कड़ी पटखनी दी थी. इससे पहले 1998 में भी वह एचवीसी के ट‍िकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हास‍िल की थी. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के अलावा माकपा, जेएनपी, एचवीसी के प्रत्‍याशी भी अपनी मजबूत स्‍थ‍ित‍ि पेश कर चुके हैं और सीट पर फतह भी हास‍िल की है. 1972 में माकपा और 1977 में जेएनपी के टि‍कट पर तुलसी राम और 1998 में एचवीसी के ट‍िकट पर प्रकाश ने चुनाव जीता है.

भाजपा और कांग्रेस में दिलचस्प टक्कर- प्रकाश चौधरी की बल्ह में अच्छी पकड़ है. कांग्रेस से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार भी कांग्रेस को सीट से जीत के प्रकाश की उम्मीद दिख रही है. तो वहीं इंदर सिंह का प्रदर्शन पिछले चुनाव में ऐसा था कि उसकी चर्चा काफी हुई थी. बीजेपी को इस बार भी उम्मीद है कि इंदर का जादू चलेगा. (Himachal Assembly Election Result 2022) (Inder Singh VS Prakash Chaudhary)

दोनों नेताओं में जीत की चुनौती- दोनों नेताओं के सामने चुनौतियां भी कई हैं. सबसे बड़ी बात यहां के मतदाताओं के मूड को समझना आसान नहीं होता. बीजेपी के खाते में अब तक ये सीट तीन बार ही आई है ऐसे में इंदर सिंह की चुनौतियां ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Drang Assembly Seat: द्रंग सीट से गुरु चेले के बीच सियासी मुकाबला, यहां पर कांग्रेस का रहा है दबदबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.