मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए मंडी जनपद के आराध्य देव बड़ा देव कमरूनाग पहुंच गए हैं. बड़ा देव कमरूनाग के स्वागत के लिए जिला प्रशासन, सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा व अन्य लोगों ने उनका पुलघराट में भव्य स्वागत किया. बड़ा देव कमरूनाग ने मंडी पहुंचने पर सबसे पहले राज महल माधवराव मंदिर में अपनी हाजिरी भरी और उसके बाद राज परिवार की परंपरा के अनुसार राज महल में आमेश्वर सिंह ने बड़ा देव कमरूनाग का स्वागत किया. वहीं, इसके बाद बड़ा देव कमरूनाग अपने लाव लश्कर के साथ टारना माता मंदिर के लिए रवाना हो गए.
![देव कमरूनाग मंडी पहुंचे तो इस दौरान उनके दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-dev-kamarunag-avb-hp10010_17022023164622_1702f_1676632582_242.jpg)
7 दिनों तक टारना माता मंदिर में रहेंगे बड़ा देव कमरूनाग: मंडी जनपद के बड़ा देव कमरूनाग 7 दिनों तक टारना माता मंदिर में विराजमान रहेंगे. जैसे ही देव कमरूनाग मंडी पहुंचे तो इस दौरान उनके दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ बाजार में उमड़ी. बड़ा देव कमरूनाग के पहुंचने से छोटी काशी मंडी देवमयी हो गई है. राज माधव राय मंदिर में विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर, जिला प्रशासन की ओर से एडीसी निवेदिता नेगी, एसडीएम सदर रितिका जिंदल, एडीएम अश्वनी कुमार, सर्व देवता समिति की ओर से प्रधान शिवपाल शर्मा, सचिव मनोज कुमार, नगर निगम मेयर दीपाली जसवाल, डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट ने सभी देवी-देवताओं का स्वागत किया.
![राज परिवार की परंपरा के अनुसार राज महल में बड़ा देव कमरूनाग का स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-dev-kamarunag-avb-hp10010_17022023164622_1702f_1676632582_987.jpg)
अन्य देवी देवता भी पहुंच रहे मंडी: इस मौके पर सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के लिए जनपद के अन्य देवी-देवता भी बड़ा देव कमरूनाग के बाद पहुंचना शुरू हो गए हैं, सुकदेव ऋषि थट्टा, सुकदेव ऋषि शारटी, बुड्ढा बिगंल, देव झाथी वीर, देवी बगलामुखी, देवी बगला कामेश्वरी पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि पराशर ऋषि भी मंडी शिवरात्रि में शिरकत करने के लिए जनपद में पहुंच चुके हैं.
![अन्य देवी देवता भी पहुंच रहे मंडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-dev-kamarunag-avb-hp10010_17022023164622_1702f_1676632582_346.jpg)
19 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: बड़ा देव कमरूनाग के मंडी पहुंचने के बाद शिवरात्रि शुरू हो जाती है. आपको बता दें कि बड़ा देव कमरूनाग को बारिश का देवता भी कहा जाता है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में जितने भी देवी-देवता शिरकत करते हैं, उनमें से बड़ा देव कमरूनाग ही ऐसे देवता हैं जो टारना माता मंदिर में 7 दिनों तक विराजमान रहते हैं. बड़ा देव कमरूनाग जब तक मंडी जनपद में नहीं पहुंचते तब तक शिवरात्रि महोत्सव का आगाज नहीं होता. हालांकि शिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां पहले से ही चल रही होती हैं. मंडी जनपद में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाया जा रहा है. 19 फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली जलेब में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: अखिलेश प्रताप सिंह बोले - केंद्र सरकार अडानी के आगे पूरी तरह है सरेंडर, तभी PM Modi हैं मौन