ETV Bharat / state

अंतरारष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: 25 फरवरी से ऑडिशन शुरू, DC कार्यालय मंडी में आवेदन कर सकते हैं कलाकार - ऑडिशन प्रक्रिया

अंतरारष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2021 में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन प्रक्रिया 25 फरवरी से 5 मार्च तक की जाएगी.ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होंगे.

International Shivaratri Festival
International Shivaratri Festival
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:06 PM IST

मंडीः अंतरारष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2021 में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 25 फरवरी से 5 मार्च तक जिला मुख्यालय पर कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होंगे.

ये रहेंगी विभिन्न जिलों के ऑडिशन की तारीखें

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिला के कलाकारों के ऑडिशन पहली से 5 मार्च तक लिए जाएंगे. जबकि 25 से 28 फरवरी तक प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे. उन्होंने बताया कि मंडी जिला के ऑडिशन उपमंडलवार लिए जाएंगे. 1 मार्च को मंडी सदर, 2 को सुंदरनगर और बल्ह, 3 को सरकाघाट, धर्मपुर, जोगिन्द्रनगर व पधर और 4 मार्च को करसोग, गोहर और सराज उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे.

इसके अलावा 25 फरवरी को शिमला, सिरमौर और सोलन, 26 फरवरी को कांगड़ा, चंबा व ऊना, 27 फरवरी को कुल्लू, किन्नौर और लाहुलस्पिति और 28 फरवरी को बिलासपुर और हमीरपुर जिला के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. इन ऑडिशन में जज के तौर पर गीत-संगीत व कला संस्कृति क्षेत्र की प्रतिष्ठित विभूतियों को रखा गया है.

नामी कलाकारों को ऑडिशन से छूट

पिछले साल हुए ऑडिशन में मंडी व अन्य जिलों के ऑडिशन में भी पहले तीन-तीन स्थानों पर रहे कलाकरों को इस बार ऑडिशन से छूट दी जाएगी. इसके अतिरिक्त नामी कलाकारों के अलावा बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व पुरस्कार विजेताओं को भी ऑडिशन से छूट रहेगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए यहां करें आवेदन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कलाकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मंडी में आवेदन कर सकते हैं. adcmandi@gmail.com पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें

मंडीः अंतरारष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2021 में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 25 फरवरी से 5 मार्च तक जिला मुख्यालय पर कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होंगे.

ये रहेंगी विभिन्न जिलों के ऑडिशन की तारीखें

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिला के कलाकारों के ऑडिशन पहली से 5 मार्च तक लिए जाएंगे. जबकि 25 से 28 फरवरी तक प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे. उन्होंने बताया कि मंडी जिला के ऑडिशन उपमंडलवार लिए जाएंगे. 1 मार्च को मंडी सदर, 2 को सुंदरनगर और बल्ह, 3 को सरकाघाट, धर्मपुर, जोगिन्द्रनगर व पधर और 4 मार्च को करसोग, गोहर और सराज उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे.

इसके अलावा 25 फरवरी को शिमला, सिरमौर और सोलन, 26 फरवरी को कांगड़ा, चंबा व ऊना, 27 फरवरी को कुल्लू, किन्नौर और लाहुलस्पिति और 28 फरवरी को बिलासपुर और हमीरपुर जिला के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. इन ऑडिशन में जज के तौर पर गीत-संगीत व कला संस्कृति क्षेत्र की प्रतिष्ठित विभूतियों को रखा गया है.

नामी कलाकारों को ऑडिशन से छूट

पिछले साल हुए ऑडिशन में मंडी व अन्य जिलों के ऑडिशन में भी पहले तीन-तीन स्थानों पर रहे कलाकरों को इस बार ऑडिशन से छूट दी जाएगी. इसके अतिरिक्त नामी कलाकारों के अलावा बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व पुरस्कार विजेताओं को भी ऑडिशन से छूट रहेगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए यहां करें आवेदन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कलाकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मंडी में आवेदन कर सकते हैं. adcmandi@gmail.com पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.