मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के करसोग में प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए 26 मार्च को ऑडिशन होगें. ये ऑडिशन राजकीय महाविद्यालय करसोग में लिए जाएंगे. नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए आवेदन देने वाले स्थानीय कलाकारों को सुबह 9:30 बजे तक ऑडिशन में पहुंचना होगा. अभी तक 150 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. वहीं, मेला कमेटी ने इस बार स्थानीय कलाकारों को अधिक मौका देने का निर्णय लिया है.
ऑडिशन के आधार पर ही होगा अंतिम चयन: करसोग में आयोजित होने वाले 7 दिवसीय जिला स्तरीय करसोग नलवाड़ मेले में 3 से 6 अप्रैल तक चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 26 मार्च को ऑडिशन होगा. इसी के आधार पर सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों का चयन होगा. मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी कलाकारों का ऑडिशन लेगी. जिसमें संगीत से जुड़े कई एक्सपर्ट शामिल होंगे. एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है की नलवाड़ मेले में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए 26 मार्च को ऑडिशन लिया जाएगा. इसके लिए गठित की गई सांस्कृतिक कमेटी का निर्णय अंतिम माना जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक 150 कलाकारों ने आवेदन किया हैं.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा अधिक मौका: मेला कमेटी ने सांस्कृतिक संध्याओं में इस बार स्थानीय कलाकारों को अधिक मौका देने का निर्णय लिया है, ताकि क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा सके. नलवाड़ मेला 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होगा. तीन साल बाद होने जा रहे इस प्रसिद्ध मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वहीं प्रशासन भी मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटा है.
ये भी पढ़ें:करसोग में तेज रफ्तार का कहर, 17 वर्षीय किशोर की मौत, Bike से अपने घर शील जा रहा था नाबालिग