सुंदरनगर: कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते, मंजिले उन्ही को नहीं मिलती जिनके इरादे पक्के होते हैं. ऐसा ही पक्का इरादा था सुंदरनगर के आशीष चौधरी का जो अपनी मेहनत के दम पर आज भारतीय बॉक्सिंग टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
बता दें कि16 अप्रैल से 27 अप्रैल तक थाईलैंड में एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय बॉक्सिंग संघ ने पुरुष टीम का चयन कर दिया है. यह चयन पटियाला स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में 17 व 18 मार्च को किया गया है. इस चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के जरल गांव से संबंध रखने वाले आशीष चौधरी का चयन हुआ है. उनके चयन से क्षेत्र सहित प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है.
आपको बता दें कि आशीष चौधरी हिमाचल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशियन चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा होंगे उनका चयन 75 किलो भार वर्ग में हुआ है.
आशीष चौधरी ने कहा की उन्हें 10 साल की मेहनत के बाद आज भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है. इस मौके को वे मेडल जीत हमेशा याद रखना चाहते हैं. आशीष ने अपने चयन पर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष सुरेंदर सांडिल, माता-पिता व कोच नरेश वर्मा सहित सभी परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. वहीं, इस प्रतियोगिता में देश के करीब 10 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
ये बॉक्सर करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
1. दीपक (49 किलो भार वर्ग) हिसार, हरियाणा
2. अमित पघाल (52 किलो भार वर्ग) रोहतक, हरियाणा
3. क्र्विंद्र सिंह बिष्ट (56 किलो भार वर्ग) उतराखंड
4. शिवा थापा (60 किलो भार वर्ग) असम
5. रोहित (64 किलो भार वर्ग) दिल्ली
6. आशीष (69 किलो भार वर्ग) हिसार, हरियाणा
7. आशीष चौधरी (75 किलो भार वर्ग)सुंदरनगर, हिमाचल प्रदेश
8. वृजेश यादव (81) गुरुग्राम
9. नमन तवर (91) विभानी
10. सतीश कुमार (91+) उत्तर प्रदेश