मंडी: मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सेना भर्ती का दौर जारी है. पंजीकृत युवा तहसीलवार भर्ती के लिए हर रोज पड्डल पहुंच रहे हैं. रविवार सुबह सभी प्रकार की औपचारिकता पूरी कर युवाओं को मैदान में दौड़ाया गया. दौड़ में अधिकतर युवाओं का सांस फूल गया और वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए.
भर्ती निदेशक कार्यालय के कर्नल राजा राजन ने बताया कि अभ्यर्थियों को 1 से 6 नवंबर के बीच जिला व तहसीलवार भर्ती के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि तीन नवम्बर को लाहौल एवं स्पीति जिले की सभी तहसील और मंडी जिले की लड़भड़ोल, सन्धोल, धर्मपुर, कोटली, बलद्वारा, औट, बालीचौकी, थुनाग, करसोग और निहरी तहसील के अभ्यर्थियों को सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदों के लिए बुलाया गया है.
कर्नल ने बताया कि रविवार को सभी पंजीकृत 3731 उम्मीदवार बुलाये गए थे, जिनमें से 3282 उम्मीदवार भर्ती के लिए आए थे. 3282 उम्मीदवारों में से 600 उम्मीदवार ही भर्ती की शारीरिक परीक्षा को पास कर पाए हैं. कर्नल ने बताया कि 4 नवंबर को मंडी जिले के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के सभी जिलों और दिल्ली के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए बुलाया गया है.