मंडी: चीन में बच्चों में फैली बीमारी के बाद हिमाचल भी अलर्ट हो गया है. प्रदेश सरकार की माने तो हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. फिलहाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. मंडी जिले के अस्पतालों की बात की जाए तो सर्दियों के इस मौसम बच्चों की ओपीडी में इजाफा हुआ है, लेकिन इनमें अधिकतर केस सर्दी जुकाम और बुखार के ही हैं. डॉक्टरों की माने तो जोनल अस्पताल मंडी और नेरचौक मेडिकल रोजाना 200 से 300 बच्चें चिल्ड्रन ओपीडी में पहुंच रहे है.
बता दें कि बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर स्वास्थय विभाग पूरी तरह अलर्ट है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज की एमएस डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया सर्दियों के मौसम में अकसर बच्चों में सर्दी जुकाम के मामले बढ़ जाते हैं. चीन में बच्चों में फैली निमोनिया बीमारी के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने बच्चों को वायरल फीवर से बचाने के लिए माता पिता को बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने और भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाने की अपील की है.
दीपाली शर्मा ने कहा कि यदि बच्चों में सर्दी जुकाम और वायरल फीवर के लक्षण नजर आते हैं तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में लेकर आएं, ताकि बच्चे में निमोनिया जैसे लक्षण पाए जाने पर उसे सही समय पर इलाज मिल सके. वहीं, जोनल अस्पताल मंडी सीएमओ डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश सरकार की एडवाइजरी सभी स्वास्थ्य खंडों को भेज दी गई है. मौसम में आए बदलाव के कारण बुखार और वायरल फीवर जैसे मामले ही अस्पताल में आ रहे हैं. यदि अस्पताल में इस तरह की स्थिति बनती है तो स्वास्थ्य विभाग निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 3 मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान