सुंदरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. सुंदरनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजिका अर्चना कुमारी ने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार में शिक्षा की दुर्दशा हो रही है. बेरोजगारी बढ़ी है और सरकार नजर अंदाज कर रही है. प्रदेश के एकमात्र दिव्यांग स्पेशल एजुकेटर केंद्र के करीब एक हजार टीचर सडकों पर भटक रहे हैं.
आंदोलन की चेतावनी
अर्चना कुमारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षित प्राप्त विशेष शिक्षक के स्कूलों में पद भरने को लेकर ठोस नीति बनाने, केंद्रीय विश्वविद्यालय की पिछले 11 वर्षों से लटके कार्य, कोरोना महामारी की आड़ में निजी स्कूलों द्वारा एनुअल चार्ज की वसूली, स्कूलों में शिक्षक व गैर शिक्षक के रिक्त पद भरने, छात्र संघ चुनाव कराने, फर्जी डिग्री मामले व भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी निजी विश्वविद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की मांग जैसे विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में सरकार और प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन का शंखनाद करेगी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजिका अर्चना कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की पालमपुर में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मांगों को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरा प्रदेश सरकार के खिलाफ मांगों कर अनदेखी को लेकर रोष जताया और आगामी कार्य योजना तय की गई है.
ये भी पढ़ें: डियारा सेक्टर के एक घर में पुलिस ने मारा छापा, 2.85 लाख कैश, चिट्टे व चरस के साथ युवक गिरफ्तार