ETV Bharat / state

शराब पर MRP से अधिक रेट वसूलने पर होगी कार्रवाई, शिकायतों पर लिया संज्ञान

मंडी में शराब की ज्यादा कीमत वसूलने पर विभाग सख्त हो गया है. अब शराब पर एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी

liquor over charging
शराब की ओवर चार्जिंग
author img

By

Published : May 21, 2020, 1:01 PM IST

मंडी: जिला मंडी में शराब की दुकानों पर अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक राशि वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर विभाग सख्त हो गया है और अब शराब की बोतलों की ज्यादा कीमत वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग मंडी के उपायुक्त अनुपम कुमार सिंह ने कहा कि इस बारे में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिला के सभी सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. अधिकारियों को शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक दाम वसूलने की शिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाने को कहा गया है.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग मंडी के उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी खुदरा दुकानों पर मूल्य सूची लगवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता शराब पर एमआरपी से अधिक राशि वसूलने की शिकायत दूरभाष नंबर 01905-222186 या ईमेल aetcmandi9@gmail.com पर भी दर्ज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दो महीने से सुंदरनगर में फंसा बंगाल का परिवार, सुंदरनगर के इस शख्स ने दी घर में दी शरण

बता दें कि लॉकडाउन में कर्फ्यू छूट के दौरान शराब ठेकों को खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. इस बीच अब शराब की बोतल पर ओवर चार्जिंग की शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: मंडी में 21 मई से खुलेंगे सैलून, फिर भी नहीं करवा सकेंगे शेव और थ्रेडिंग- DC

मंडी: जिला मंडी में शराब की दुकानों पर अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक राशि वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर विभाग सख्त हो गया है और अब शराब की बोतलों की ज्यादा कीमत वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग मंडी के उपायुक्त अनुपम कुमार सिंह ने कहा कि इस बारे में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिला के सभी सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. अधिकारियों को शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक दाम वसूलने की शिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाने को कहा गया है.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग मंडी के उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी खुदरा दुकानों पर मूल्य सूची लगवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता शराब पर एमआरपी से अधिक राशि वसूलने की शिकायत दूरभाष नंबर 01905-222186 या ईमेल aetcmandi9@gmail.com पर भी दर्ज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दो महीने से सुंदरनगर में फंसा बंगाल का परिवार, सुंदरनगर के इस शख्स ने दी घर में दी शरण

बता दें कि लॉकडाउन में कर्फ्यू छूट के दौरान शराब ठेकों को खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. इस बीच अब शराब की बोतल पर ओवर चार्जिंग की शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: मंडी में 21 मई से खुलेंगे सैलून, फिर भी नहीं करवा सकेंगे शेव और थ्रेडिंग- DC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.