ETV Bharat / state

65 लाख की ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़, 1 आरोपी बिहार से गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

छह साल में पैसा दोगुना करवाने व आजीवन पेंशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को करसोग पुलिस ने बिहार के मधुबनी में धर दबोचा. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. शातिरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 10:06 AM IST

मंडी: जिला में छह साल में पैसा दोगुना करवाने व आजीवन पेंशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को करसोग पुलिस ने बिहार के मधुबनी में धर दबोचा. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. शातिरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.
बता दें कि यह मामला करीब पांच माह पहले पेश आया था. सुरेन्द्र कुमार गांव वरल तहसील करसोग से शातिरों ने करीब 65 लाख की ठगी की थी. शातिरों ने नामी कंपनी का सीए बताकर एक स्कीम का लालच देकर सेवानिवृत्त डॉक्टर को अपना शिकार बनाया. डॉक्टर को जब ठगी का एहसास हुआ तब तक वह अपनी जीवनभर की पूंजी गंवा चुका था.

mandi, accused, bihar, karsog police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पीड़ित डॉक्टर ने थाना करसोग में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई थी. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने गहनता से छानबीन करते हुए फोन कॉल व जिन खातों में पैसे जा रहे थे, उस पर नजर रखी व पुलिस की एसआईटी गठित करके शातिरों की तलाश में भेज दी. पुलिस ने कई दिनों तक बिहार में डेरा डाले रखा. कड़ी मशक्कत व तकनीकी जांच के सहारे पुलिस शातिर तक पहुंची.शातिर की पहचान जयकुमार झा गांव वडात जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है. पुलिस को आशा है कि रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं. डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी. अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है.

मंडी: जिला में छह साल में पैसा दोगुना करवाने व आजीवन पेंशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को करसोग पुलिस ने बिहार के मधुबनी में धर दबोचा. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. शातिरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.
बता दें कि यह मामला करीब पांच माह पहले पेश आया था. सुरेन्द्र कुमार गांव वरल तहसील करसोग से शातिरों ने करीब 65 लाख की ठगी की थी. शातिरों ने नामी कंपनी का सीए बताकर एक स्कीम का लालच देकर सेवानिवृत्त डॉक्टर को अपना शिकार बनाया. डॉक्टर को जब ठगी का एहसास हुआ तब तक वह अपनी जीवनभर की पूंजी गंवा चुका था.

mandi, accused, bihar, karsog police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पीड़ित डॉक्टर ने थाना करसोग में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई थी. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने गहनता से छानबीन करते हुए फोन कॉल व जिन खातों में पैसे जा रहे थे, उस पर नजर रखी व पुलिस की एसआईटी गठित करके शातिरों की तलाश में भेज दी. पुलिस ने कई दिनों तक बिहार में डेरा डाले रखा. कड़ी मशक्कत व तकनीकी जांच के सहारे पुलिस शातिर तक पहुंची.शातिर की पहचान जयकुमार झा गांव वडात जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है. पुलिस को आशा है कि रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं. डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी. अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है.
बिहार से पकड़ा 65 लाख की ठगी का शातिर

मंडी। छ्ह साल में पैसा दोगुना करवाने व आजीवन पेंशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को करसोग पुलिस ने बिहार मधुवनी में धर दबोचा। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है। शातिरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
बता दें कि यह मामला करीब पांच माह पहले पेश आया था। सुरेन्द्र कुमार पुत्र गोविन्द राम गांव वरल तहसील करसोग से शातिरों ने करीब 65 लाख की ठगी कर दी। शातिरों ने नामी कंपनी का सीए बताकर एक स्कीम का लालच देकर सेवानिवृत्त डॉक्टर को अपना शिकार बनाया। डॉक्टर को जब ठगी का अहसास हुआ तब तक वह अपनी जीवनभर की पूंजी गवां चुका था। पीड़ित ने थाना करसोग में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई थी। डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने गहनता से  छानबीन करते हुए फोन काल व जिस खातें मे पैसे जा रहे थे, उस पर नजर रखी व पुलिस की एसआईटी गठित करके शातिरों की तलाश में भेज दी।पुलिस ने कई दिनों तक बिहार में डेरा डाले रखा। कड़ी मशक्कत व तकनीकी जांच के सहारे पुलिस शातिर तक पहुंची। शातिर की पहचान जयकुमार झा पुत्र तिरुपति झा गांव वडात जिला मधुवनी बिहार के रुप में  हुई है। रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं। डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी। अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.