मंडी/सुंदरनगर: जिला मंडी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई नें सुंदरनगर बस स्टैंड में निजी बस चालकों व परिचालकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के खिलाफ छात्र संगठन ने जमकर नारेबाजी की.
एबीवीपी के सुंदरनगर इकाई अध्यक्ष अंकुश वर्मा ने कहा कि आए दिन निजी बस चालक व परिचालक बुजुर्गों, बच्चों व अन्य के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और नजदीकी सवारियों को न बिठाकर सिर्फ दूर की सवारियों को बिठाते हैं.
उन्होंने कहा कि ये चालक अपने निर्धारित समय में न चलने के साथ ही समय की कटौती के कारण बसों को अत्यधिक गति से दौड़ाते हैं. जिससे की सवारियों को जान के साथ-साथ सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है. विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर दस दिनों के भीतर मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा.
प्रदर्शन के बाद विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, एसडीएम राहुल चौहान ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में जल्द संज्ञान लिया जाएगा.