ETV Bharat / state

Mandi International Shivratri: मनिंदर बुट्टर के गानों पर खूब झूमी मंडी, हिमाचली गायक करनैल राणा ने भी बांधा समां

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी ( mandi international shivratri festival) की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक करनैल राणा और पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर ने समां बांध दिया. सांस्कृतिक संध्या के अंत में स्टार कलाकार मनिंदर बुट्टर ने पानी दी गल करदे, सखियां, सॉरी, 'दिल चोरी साडा हो गया' इत्यादि गानों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

6th culturral night of mandi international shivratri
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 9:55 AM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी ( mandi international shivratri festival) की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर, हिमाचली लोक गायक करनैल राणा ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियों से एक खूब समां बांधा. छठी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. शिवरात्रि मेला समिति की ओर से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने मुख्य अतिथि को शॉल-टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

6th culturral night of mandi international shivratri
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.

छठी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक करनैल राणा ने अपने लोकप्रिय गीतों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे सभी लोगों का मन मोह लिया. वहीं, इसके बाद डांस ऑन व्हील्स प्रस्तुति देकर विशेष समूह ने सभी लोगों का खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या के अंत में स्टार कलाकार मनिंदर बुट्टर ने 'पानी दी गल करदे', सखियां, सॉरी, 'दिल चोरी साडा हो गया' जैसे मशहूर गानों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.

8 मार्च यानी आज अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन (6th culturral night of mandi international shivratri ) पर अंतिम शोभायात्रा निकाली जाएगी. जलेब से पूर्व बड़ा देव कमरुनाग टारना माता से रवाना होंगे और दर्शन के लिए ऐतिहासिक सेरी मंच की पहाड़ियों पर विराजमान होंगे. इसके बाद देवी देवता चौहट्टा की यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान देवी देवता कतार में विराजमान होकर सैकड़ों श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे. समापन समारोह पर देव आदि ब्रह्मा पूरे शहर में सुरक्षा सूत्र बांधेंगे.

6th culturral night of mandi international shivratri
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर मंगलवार दोपहर 2:00 बजे राज माधव राय की अंतिम जलेब निकलेगी. इस जलेब में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. बता दें कि मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार एक अतिरिक्त संध्या "शहीदों को नमन" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्या 8 मार्च को शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित की जाएगी.

6th culturral night of mandi international shivratri
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.

ये भी पढ़ें: बजट पर चर्चा में वन मंत्री ने चलाए कांग्रेस पर तीर, शराब ठेकों को लेकर घेरा कांग्रेस सरकारों को

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी ( mandi international shivratri festival) की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर, हिमाचली लोक गायक करनैल राणा ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियों से एक खूब समां बांधा. छठी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. शिवरात्रि मेला समिति की ओर से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने मुख्य अतिथि को शॉल-टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

6th culturral night of mandi international shivratri
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.

छठी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक करनैल राणा ने अपने लोकप्रिय गीतों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे सभी लोगों का मन मोह लिया. वहीं, इसके बाद डांस ऑन व्हील्स प्रस्तुति देकर विशेष समूह ने सभी लोगों का खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या के अंत में स्टार कलाकार मनिंदर बुट्टर ने 'पानी दी गल करदे', सखियां, सॉरी, 'दिल चोरी साडा हो गया' जैसे मशहूर गानों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.

8 मार्च यानी आज अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन (6th culturral night of mandi international shivratri ) पर अंतिम शोभायात्रा निकाली जाएगी. जलेब से पूर्व बड़ा देव कमरुनाग टारना माता से रवाना होंगे और दर्शन के लिए ऐतिहासिक सेरी मंच की पहाड़ियों पर विराजमान होंगे. इसके बाद देवी देवता चौहट्टा की यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान देवी देवता कतार में विराजमान होकर सैकड़ों श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे. समापन समारोह पर देव आदि ब्रह्मा पूरे शहर में सुरक्षा सूत्र बांधेंगे.

6th culturral night of mandi international shivratri
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर मंगलवार दोपहर 2:00 बजे राज माधव राय की अंतिम जलेब निकलेगी. इस जलेब में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. बता दें कि मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार एक अतिरिक्त संध्या "शहीदों को नमन" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्या 8 मार्च को शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित की जाएगी.

6th culturral night of mandi international shivratri
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की 6ठी सांस्कृतिक संध्या.

ये भी पढ़ें: बजट पर चर्चा में वन मंत्री ने चलाए कांग्रेस पर तीर, शराब ठेकों को लेकर घेरा कांग्रेस सरकारों को

Last Updated : Mar 8, 2022, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.